दिवाली आने वाली है, तो लेडीज क्या आपने अपने आप को गॉर्जियस दिखाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं? क्योंकि हम सभी जानते हैं कि दिवाली के लिए एथनिक लुक ही ट्रेंडी बना रहता है और ऐसे में आप ट्रेंड में बने रखने के लिए शॉपिंग तो जरूर करेंगी। तो अगर आप इस दिवाली साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो हमारी बताई कुछ डिजाइनर साड़ियों पर नजर डाल लीजिए, हो सकता है आपको कुछ मदद मिल जाए।
यूं तो साड़ियां कई तरह की आती हैं लेकिन एंब्रॉयडरी साड़ी अगर आप इस दिवाली ट्राई करेंगी तो बात ही कुछ अलग होगी, क्योंकि एंब्रॉयडरी साड़ी काफी यूनिक लुक देती है और इसमें आप काफी खूबसूरत भी लगेंगी।
1.लाइट येलो और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन में बनी यह एंब्रॉयडरी साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ी अगर आप दिवाली के दिन पहनेगीं तो काफी ग्लैमरस लगेंगी।

2.नेट की ग्रीन साड़ी हैवी बॉर्डर के साथ अगर आप इस दिवाली पहनेगी तो सबसे हट कर नजर आएंगी। तो आप इस तरह की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

3.अगर आप कुछ लाइट कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं तो पीच कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं।

4.प्रॉपर हैवी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी के साथ पूरी साड़ी में डिजाइन होना भी एलीगेंट लुक देता है। लेकिन डिजाइन काफी खास होना चाहिए तभी आपकी साड़ी और आप खूबसूरत लगेंगी।

5.रॉयल पिंक और गोल्डन कलर एंब्रॉयडरी साड़ी, यह दोनों कॉम्बिनेशन ही काफी खूबसूरत लगते हैं। इसे पहन कर दिवाली पर आप भी लाइट की तरह चमचमाएंगी।

6.ग्रेसफुल लुक चाहिए तो न्यूड कलर और ब्लड रेड के कॉम्बिनेशन से बनी साड़ी वियर करें। यह साड़ी औरों से हट कर लगेगी।

7.रेड कलर सदाबहार रंग है। इसे आप जब कभी भी पहनेगी तो आपको यह अट्रैक्टिव लुक देगा। तो अगर दिवाली पर आप सब का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें –एजिंग को थामें पीआरपी थेरेपी से
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
