हाथों पर खूबसूरती से सजाएं 3डी मेहंदी डिज़ाइन
यह मेहंदी डिज़ाइन काफी अलग और आकर्षित होता है। आइए जानते हैं 3डी मेहंदी डिज़ाइन्स की लिस्ट-
3D Mehndi Design : करवाचौथ हो या फिर रक्षाबंधन, भारत में लगभग हर एक छोटे से छोटे और बड़े से बड़े त्योहारों पर हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा है। मेहंदी का रंग प्यार को दर्शाता है। इसे आप कई मौकों पर लगा सकते हैं। इंटरनेट पर आपको कई तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स आसानी से मिल सकते हैं, जिसे आप अपने हाथों पर बहुत ही खूबसूरती से सजा सकती हैं। इन मेहंदी के डिज़ाइन्स की लिस्ट में 3डी मेहंदी के डिज़ाइन्स शामिल हैं। 3डी मेहंदी डिज़ाइन हाथों पर काफी अलग और प्यारा लग सकता है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत डिज़ाइन की लिस्ट-
अरेबिक 3डी मेहंदी डिज़ाइन

3डी मेहंदी डिज़ाइन्स लगाने का सोच रही हैं, तो आप अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन आजमा सकती हैं। यह देखने में काफी आकर्षक लगती है। साथ ही इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स को लगाना बहुत ही आसान होता है। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप इंटरनेट पर खुद से देखकर लगा सकती हैं, इसलिए लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं होती है।
फ्लोरल 3डी मेहंदी डिज़ाइन

अगर आप अपने हाथों को फूलों से सजाना चाहती हैं, तो 3डी लुक के साथ फ्लोरल डिज़ाइन मेहंदी बना सकती हैं। यह हाथों पर काफी खूबसूरत लग सकता है। इस तरह के डिज़ाइन के लिए आपको थोड़ा मेहंदी डिज़ाइन बनाना आना चाहिए। अगर आपको मेहंदी लगाने का अनुभव नहीं है, तो आप किसी की मदद लेकर इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकती हैं।
बैक हैंड के लिए अलग है ये 3डी मेहंदी डिज़ाइन
बैक हैंड पर अगर आप थोड़ा सा हैवी लुक के साथ 3डी डिज़ाइन चाह रही हैं, तो इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवाएं। यह काफी अलग और खूबसूरत सा लग रहा है, इस डिज़ाइन में मेहंदी के रंग के साथ-साथ गोल्डन रंग इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका लुक काफी अलग नजर आ रहा है।

फूल-पत्ती 3डी मेहंदी डिज़ाइन
फूलों और पत्तियों को मिक्स करके आप अपने हाथों पर 3डी मेहंदी डिज़ाइन बना सकते हैं। इस डिज़ाइन को थोड़ा आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें दो रंग-लाल और काला प्रयोग करें। इससे मेहंदी की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ेगी। साथ ही इसमें थोड़े से दूसरे डिज़ाइन्स जैसे- डोटेड, बॉक्स इत्यादि को मिक्स करें। इससे काफी अलग और खूबसूरत डिज़ाइन बनेगा।

3डी मेहंदी डिज़ाइन काफी खूबसूरत और अलग है। आप इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स को खुद से या फिर किसी मेहंदी आर्टिस्ट की मदद से अपने हाथों पर बना सकते हैं।
