Candy Fashion: टेस्टी कैंडी से प्रेरित नित्या बजाज का यह कलेक्शन आपको बचपन की गलियों में ले जाएगा और उन खुशियों को फिर से महसूस करने का मौका देगा। मल्टी कलर में स्ट्राइप और फ्लोरल प्रिंटस आपके वार्डरोब को पहले से कई ज्यादा अपडेट कर देंगे।
मल्टी कलर और फ्लोरल
मल्टी कलर स्ट्राइप और फ्लोरल ट्यूलिप वाली ये दोनों ड्रेसेज मैचिंग हेडगीयर के साथ आते हैं और बचपन की याद दिला जाते हैं। लवली और वाइब्रैन्ट रंगों में ये ड्रेसेज बहुत अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

कुर्ती हो या ड्रेस, अगर इसमें लेस लग जाए तो यह चिक लुक देती है। इसके साथ मैचिंग कैप हो या हेड बैंड, सुपर डुपर लगता है।
मैचिंग केप

इन गर्मियों को कलरफुल और कूल बनाना है तो मैचिंग कैप और 3 प्लाई क्विल्टेड फेस मास्क से बेहतर और क्या है! और स्ट्राइप वाली शर्ट तो जबरदस्त लुक दे रही है।
स्ट्राइप वाली साड़ी

अगर आप किसी शादी में जाने की सोच रही हैं तो यह स्ट्राइप वाली मल्टी कलर साड़ी परफेक्ट है। इसके बॉर्डर पर लगे सितारे आपके लुक में ब्लिन्ग को ऐड करेंगे।
क्रेजी कुर्ते

ये क्रेजी कैंडी कुर्ते आपको वर्क फ्रॉम होम में भी बबली और चर्पी लुक देंगे। मल्टी कलर के साथ एम्ब्रॉइडरी और लटकन इसे कम्प्लीट कर रहे हैं।
फ्लोरल प्रिन्ट

फ्लोरल प्रिन्ट में यह ड्रेस ग्रीन और यलो प्रिन्ट के साथ सुपर कूल लग रही है। साथ में यलो पॉइंटेड हील्स इसे लग्जरीयस लुक दे रहा है।
थ्री पीस केप सेट

स्ट्राइप लुक में थ्री पीस केप सेट किसी भी फन बीच पार्टी, बैचलरेट पार्टी या दोस्तों के साथ किसी भी तरह की पार्टी के लिए बेस्ट है। ब्राइट मेकअप इस लुक को कम्प्लीट करता है।
वर्क फ्रॉम होम स्टेटमेंट

कलर ब्लॉक्ड पैंट और शर्ट सेट इन्स्टेन्ट स्टेटमेंट है, जो वर्क फ्रॉम होम के लिहाज से जबरदस्त लुक देती है। फ्रन्ट में पॉकेट इसके लुक को कई गुना बढ़ा रहा है।
डिफरेंट प्रिन्ट

मैचिंग ड्रेस हो और उसमें प्रिन्ट डिफरेंट हों तो क्या बात! पैंट स्ट्राइप में और शर्ट फ्लोरल के साथ हो तो यह शानदार दिखता है।
