खूबसूरती को निखारने में जहां ज्वैलरी की अहम भूमिका होती है, वहीं ज्वैलरी का गलत चुनाव आपकी सुंदरता को बदल सकता है। ऐसा ना हो इसके लिए जेम सलेक्शन के एमडी और संस्थापक पंकज खन्ना बता रहे हैं कि महिलाएं ज्वैलरी का सलेक्शन करते समय अगर अपने फेस शेप का ध्यान रखें तो वो भीड़ में भी खूबसूरत दिखेंगी।
1. ओवल फेस (अंडाकार चेहरा)

नेकलेस
अगर आपका चेहरा ओवल आकार का है तो आप किसी भी प्रकार या स्टाइल का नेकलेस पहन सकती हैं। यदि आपकी गर्दन लंबी है तो चोकर अच्छा चुनाव होगा। यदि गर्दन छोटी है तो ड्रॉप्स के साथ लो-हैंगिंग नेकलेस पहनें। इस फेस पर मोती, रिबन, ओपन लिंक चेन, अफर्मेशन रिंग्स और अन्य सॉफ्ट कॄवग शेप्स ज्यादा अच्छे लगते हैं।

ईयररिंग्स
ओवल आकार के चेहरे पर किसी भी आकार या स्टाइल के ईयररिंग्स पहने जा सकते हैं। ऐसी स्टाइल से बचें, जो बहुत लंबे हो क्योंकि ओवल चेहरा और लंबा महसूस होता है। ओवल फेस वाले हूप्स, हुप्स के साथ सर्कल्स, शैंडलियर्स और अन्य सॉफ्ट, कर्व खासकर ओपन लिंक, टियर ड्रॉप्स व त्रिकोण-आकार के ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
2. राउंड फेस (गोलाकार चेहरा)

नेकलेस
गोल आकार के चेहरे वाले अपने लिए ऐसी ज्वैलरी चुनें जो लंबी हो। आप लंबे, लूपिंग नेकलेस पहन सकती हैं क्योंकि ये चेहरे को लंबा दिखाते हैं। बड़े फोकल कम्पोनेंट्स पहनना चाहिए, जो ‘वीÓ आकार बनाते हैं। चोकर, कॉलर और प्रिंसेस लेंग्थ से बचें, क्योंकि यह गर्दन को छोटा करते हैं।

ईयररिंग्स
गोल चेहरा लंबे, वर्टिकल स्टाइल्स के ईयररिंग्स पहनें। विशेष रूप से बैंगल्स, ड्रॉप्स, नैरो शैंडलियर्स और ईयर थ्रेड्स। आप लंबे ड्रॉप ईयररिंग्स पहन सकती हैं, क्योंकि ये चेहरे की रेखा को लंबा करते हैं।
3. रेक्टैंगुलर फेस (आयताकार चेहरा)

नेकलेस
छोटे नेकलेस आयताकार चेहरे की लंबाई को कम करते हैं। इस फेस वालों को चोकर, कॉलर और प्रिंसेस लेंग्थ पहनना चाहिए (विशेषकर यदि आपकी गर्दन लंबी है)। भारी या बोल्ड फोकल कम्पोनेंट्स के बिना नेकलेस या गोलाकार नेकलेस आयताकार चेहरे के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

ईयररिंग्स
ऐसे फेस पर लंबे, बोल्ड स्टाइल के ईयररिंग्स अच्छे लगते हैं। विशेष रूप से बड़े पोस्ट (बटन) स्टाइल व मूवमेंट और ड्रामा वाले चौड़े शैंडलियर्स।
4. स्क्वायर फेस (वर्गाकार चेहरा)

नेकलेस
चौकोर चेहरे की मजबूत जॉलाइन को सॉफ्टनेस देने के लिए लंबे और कर्व्स वाले नेकलेस पहनने चहिए। ऐसे फेस के लिए प्रिंसेस, मैटिनी, ओपेरा और रोप लेंथ अच्छे लगते हैं। कर्व्स और स्वर्ल्स के साथ पेंडेंट या फोकल कम्पोनेंट चुनें।

ईयरिंग्स
चौकोर चेहरा वाले बड़े ओवल हूप्स, लंबे ड्रॉप्स और नैरो शैंडलियर्स पहनें।
5. हार्ट शेप फेस (दिल के आकार का चेहरा)

नेकलेस
इन चेहरों पर कर्व्स के साथ छोटे नेकलेस अच्छे लगते हैं। ट्रिपल-स्ट्रैंड चोकर्स या गले के बेस पर बड़े मोती गर्दन की सुंदरता को बढ़ाते हैं। छोटे हार के साथ बोल्ड पेंडेंट चेहरे को छोटा दिखता है। सर्कुलर नेकवियर्स, ओमेगा चेन्स और शॉर्ट बिब-स्टाइल नेकलेस दिल के आकार के चेहरों के लिए एक अच्छा विकल्प है।

ईयररिंग्स
हार्ट शेप वाले चेहरों पर राउंडेड डैंगलिंग ईयरिंग्स अच्छे लगते हैं। यह डैंगलिंग ईयररिंग्स ठोड़ी के आसपास की गोलाई को कम करने में मदद करता है और उसे कर्वी बनाता है। टियरड्रॉप और शैंडलियर ईयररिंग्स इस आकार के लिए परफेक्ट है। ऐसे फेस वालों को स्लिम ड्रॉप ईयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें –हॉट ड्रेसेज में दिखें सुपरकूल
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com