Saree with Big Border
fashion

Actresess Big Border Saree Designs: शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है, और ऐसे खास मौके पर महिलाएं सजने-संवरने का कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देतीं। यह वो समय होता है जब उन्हें घर के कामों से थोड़ी राहत मिलती है और वे अपनी खूबसूरती को खुलकर फ्लांट पसंद करती हैं। शादी या किसी खास अवसर पर साड़ी पहनना महिलाओं की पहली पसंद होती है। लेकिन अगर आप भी सिंपल साड़ी पहन-पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार क्यों न बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन लेकर बड़े बॉर्डर वाली साड़ियों को ट्राई किया जाए? तो आइए, देखते हैं बॉलीवुड की कुछ मशहूर अभिनेत्रियों के शानदार बड़े बॉर्डर वाली साड़ियों के लुक्स, जिनसे आप भी अपने स्टाइल को नया ट्विस्ट दे सकती हैं।

मैरून और गोल्डन फ्लावर एंब्रॉयड्रेड बड़े बॉर्डर की रेड साड़ी में विद्या बालन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी साड़ी के बॉर्डर पर छोटे-छोटे गुलाब के फूलों की डिजाइन गोल्डन थ्रेड से बनाई गई है, जो साड़ी के लुक को और भी परफेक्ट बना रही है। माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और बालों में बना जुड़ा उनके पूरे लुक के साथ शानदार तरीके से मेल खा रहा है। इस तरह की साड़ी शादी के छोटे-मोटे फंक्शन्स के लिए एक बेहद खूबसूरत ऑप्शन हो सकती है।

अगर आप हल्दी के फंक्शन्स में हर बार एक जैसी पीली साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार काजल अग्रवाल की तरह सिल्वर एम्बलिशमेंट से सजी बड़े बॉर्डर वाली पिंक साड़ी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने अपने लुक को और निखारने के लिए ग्रीन एमराल्ड एक्सेसरीज़, ग्लॉसी लिप शेड, और गालों पर हल्का पिंक ब्लश लगाया है, जबकि बालों को खुला रखा है।

जाह्नवी कपूर गोल्डन जरी एंब्रॉयड्रेड बड़े बॉर्डर वाली लाल सुर्ख साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेट फैब्रिक की इस साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज़ कैरी किया है, जिसमें जरी वर्क की बारीक कारीगरी देखने को मिलती है। उनके पूरे लुक को खास बनाता है कुंदन का पोल्की हार और नाक में पहनी गई नथ, जो उन्हें एक रानी वाली लुक दे रही है। मेकअप की बात करें तो जान्हवी ने आंखों को काजल से विंग्ड लुक दिया है और बालों को हाफ पिन-अप स्टाइल में खुले रखा है।

पिंक कलर की गोल्डन चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी में तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर गोल्डन धागे से छोटे-छोटे फूलों की डिजाइन बनाई गई है, जो शादी-ब्याह जैसे खास मौकों के लिए शुभ है। इस आउटफिट के साथ तमन्ना ने सिंपल प्लेन फैब्रिक वाला बोट नेक ब्लाउज़ पहना है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ग्रीन स्टोन स्टडेड चोकर नेकलेस पहना है और बालों को खूबसूरत जुड़े में स्टाइल किया है। कजरारी आंखें और न्यूड शेड लिपस्टिक उनके लुक को बेहद रॉयल बना रही हैं।

अगर आप किसी पूजा में जा रही हैं, तो कंगना रनौत की तरह रेड चौड़े बॉर्डर वाली सफेद साड़ी को बूटा वर्क वाले राउंड नेक ब्लाउज के साथ आराम से स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस के ब्लाउज़ के बॉर्डर और नेक एरिया को जरी एंब्रॉयडरी से सजाया गया है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक पोल्की नेकलेस के साथ बेहद मिनिमल रखा है। मेकअप की बात करें तो माथे पर बिंदी, होंठों पर न्यूड लिपस्टिक और बालों को कर्ल करके खुले रखा गया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...