आप और आपकी फेवरेट नेल पेंट्स: Nail Paints Tips
Nail Paints Tips

Nail Paints Tips: नेल पेंट्स को लेकर अक्सर काफी-कुछ सुनने-पढ़ने में आता है। जानिए कुछ, अपनी नेल पेंट्स के बारे में-

आपकी पसंदीदा नेल पेंट्स हमेशा से ही कई तरह की गॉसिप्स का शिकार रही है। ज्यादातर ऌफोटोग्राफ्स में उसे पॉयज़न-बॉटल के रूप में दिखाया जाता है। पिछले कुछ सालों में ये रंग-बिरंगी नन्ही बोतलें काफी चर्चा में रही हैं। इस चर्चा का कारण है, इनमें पाए गए तीन बड़े केमिकल- डाईब्यूटाडल फथैलेट (डीबीपी), फॉर्मेल्डहाइड और टोल्यूनि। इन कैमिकल्स के कारण कैंसर व जन्मदोष होने के संदेह जताए गए हैं। हालांकि अच्छी ब्रांड की किसी भी नेल पेंट में, किसी भी टेस्टिंग के दौरान इन आरापों की पुष्टि नहीं हुई है। कस्टमर और अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने केलिए कई स्थापित ब्रांड्स ने अपने फॉर्मूले को और अधिक सुरक्षित रूप दे दिया है।

Also read: खुशखबरी: कैंसर फ्री हुए ऋषि कपूर..

आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि आपकी ड्रेस की मैचिंग नेल पॉलिश की बॉटल में मैचिंग कलर के अलावा और कौन से कैमिकल हैं और क्यों। अब इतनी प्रसिद्ध चीज के बारे में इस प्रकार के शक पैदा होंगे तो सवाल भी उठेंगे ही ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है, सच को जानना। लोगों में सामान्य गलतफहमी यह होती है कि नेल पेंट्स में फॉर्मेल्डहाइड पाया जाता है, जो कि सच नहीं है। उनमें फॉर्मेल्डहाइड रेसिन पाया जाता है, जिसका काम बिल्कुल अलग है।
फॉर्मेल्डहाइड एक छोटा रिएक्टि मोलिक्यूल है, जो प्रोटींस को क्रॉस-लिंक करने के लिए और नेल प्लेट को मजबूत बनाने के लिए नेल हार्डनस में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस मॉलिक्यूल से नाखून कमजोर हो जाते हैं और नेल प्लेट्स में एलॢजक रीएक्शन भी हो सकते हैं। फॉर्मेल्डहाइड की
ज्यादा जानकारी लोगों को न होने के कारण ये सभी तर्क अभी निराधार हैं। फिलहाल ये घरों के पर्दों और कालीनों पर तो मिल सकते हंै, पॉलिश की बॉटल में नहीं। दूसरी तरफ फॉर्मेल्डहाइड रेसिन एक मज़बूत मैटिरियल है, जो लैकर को बांध के रखता है।

रेसिन एक पॉलिमर है, जिसके कारण हीनेल पॉलिश आपके नाखूनों को लंबे समय तक रंगीन और खूबसूरत रखती है। टोल्यूनि पॉलिश को स्मूथली लगे रहने में मदद करती है, ताकि आपकी नाखूनों की खूबसूरती व चमक लंबे समय तक बनी रहे। यह गैसोलीन, वाॢनश व गोंद में पाई जाती है तथा पेंट्स, केमिकल्स, रबर व दवाइयों की मैनुफैक्चरिंग में इंडस्ट्रियल सोल्वेंट के रूप में भी काम आती है।

एक नेल पेंट की छोटी सी बॉटल पर नर्वस सिस्टम खराब करने, स्किन इंफेक्शन व लिवर खराब कर देने जैसे आरोप सही मान लेना, वह भी बिना किसी ठोस सबूत के, पूरी तरह से गलत है। कंज्यूमर एक्टिविस्ट्स ने ये दावा किया है कि यह हार्मोंस में गड़बड़ी कर जन्मदोष की संभावना बढ़ा सकते हैं। आपके लिए ये जानना और चैन की सांस लेना आवश्यक है कि ये सारे तर्क व सबूत प्रयोगशालाओं में लंबी जांच के बाद इके किए गए हैं। अच्छे ब्रांड के साथ लंबी टेस्टिंग, क्वॉलिटी और विश्वासनीयता जुड़ी होती है।