Joggers Style
Joggers Style Credit: Janhvi Kapoor/Sara Ali Khan/Viral Bhayani

Joggers Style: जॉगर्स अब सिर्फ कम्फर्टेबल लाउंजवियर ही नहीं रह गया है, बल्कि अब यह वर्सेटाइल वॉर्डरोब स्टेपल बन चुका है, जिस पर हर महिला भरोसा कर सकती है। चाहे आप काम से बाहर जा रही हों, ब्रंच के लिए जा रही हों या फिर रात को बाहर जाने के लिए तैयार हो रही हों, जॉगर्स को आप अपनी पसंद के हिसाब से कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। यहां जॉगर्स को स्टाइलिश लुक देने के लिए 7 स्टाइलिश आइडियाज़ दिए जा रहे हैं।

Joggers Style-Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor Credit: Janhvi Kapoor/Viral Bhayani

यदि आपको अपने लिए ईजी और कम्फर्टेबल लुक चाहिए तो आप अपने जॉगर्स को एक बेसिक टी और अपने फेवरेट स्नीकर्स के साथ पेयर कर सकती हैं। यह कॉम्बो कॉटन या जर्सी जॉगर्स के साथ शानदार दिखता है। यदि आप अपने लुक में एक्स्ट्रा एफर्ट डालना चाहती हैं, तो साथ में बेसबॉल कैप या क्रॉसबॉडी बैग ऐड कर सकती हैं। 

स्टाइल टिप: एक क्लीन और नीट सिलूएट के लिए कफ़्ड एंकल्स वाले जॉगर्स चुनें।

Neha Sharma And Aisha Sharma
Neha Sharma And Aisha Sharma

अपने जॉगर्स को मैचिंग स्पोर्ट्स ब्रा और हुडी या बॉम्बर जैकेट के साथ पहनकर अपनी स्पोर्टी गर्ल लुक को क्रिएट करें। जिम से लेकर राशन खरीदने के लिए यह लुक परफेक्ट है। यह लुक कम्फर्टेबल होने के साथ ही  अलग दिखने के लिए भी है। आप कॉटन हुडी पहन सकती हैं। 

स्टाइल टिप : स्लीक लुक के लिए न्यूट्रल या मैचिंग टोन चुनें।

यदि आप कैजुअल ऑफिस सेटिंग या स्मार्ट कैजुअल ईवेंट में कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं, तो भी जॉगर्स आपकी मदद कर सकता है। टेलर्ड जॉगर्स को स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर और टक इन ब्लाउज या बॉडीसूट के साथ पहन जा सकता है। इसे ड्रेस अप करने के लिए हील्स या स्लीक लोफर्स पहनें।

स्टाइल टिप : पॉलिश्ड फिनिश लुक के लिए क्रेप या ट्विल जैसे स्ट्रक्चर्ड फैब्रिक से बने जॉगर्स चुनें।

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor Credit: Janhvi Kapoor/Viral Bhayani

यदि आपको जॉगर्स के साथ बिल्कुल नया लुक चाहिए तो इसके साथ फिटेड क्रॉप टॉप पहनें और ऊपर से  क्लासिक ब्लैक लेदर जैकेट डाल लें। इस स्ट्रीट स्टाइल इंस्पायर्ड लुक के लिए एंकल बूट या चंकी स्नीकर्स पहनें।

स्टाइल टिप : ब्लैक या फॉक्स लेदर जॉगर्स इस वाइब को एन्हैन्स करते हैं।

जॉगर्स के कैजुअल फील को सैटिन कैमी जैसी किसी डेलीकेट चीज से बैलेंस करें। इसे सामने से अंदर की ओर टक इन करें, खूबसूरत जूलरी पहनें और आपको एक कैजुअल डेट नाइट लुक मिलेगा।

स्टाइल टिप : अट्रैक्टिव फिट के लिए ड्रॉस्ट्रिंग या पेपर बैग वेस्ट वाले जॉगर्स चुनें।

Deepika Padukone
Deepika Padukone Credit: Instagram

ठंड के महीनों में जॉगर्स चंकी निट के साथ बहुत अट्रैक्टिव दिखते हैं। फिटेड जॉगर्स के साथ सामने से टक इन किया गया ओवरसाइज़्ड स्वेटर कम्फर्टेबल और बैलेंस्ड सिलूएट बनाता है। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए एंकल बूट्स या कॉम्बैट बूट्स पहनें।

स्टाइल टिप : एलीगेंस के लिए लॉन्ग कोट या स्कार्फ के साथ लेयरिंग करें, आपका जॉगर्स लुक एन्हैन्स हो जाएगा।

यदि गर्मी के मौसम में आप जॉगर्स पहन रही हैं, तो इसे लाइट और ब्रीदेबल रखें। फिटेड टैंक टॉप और फ्लैट सैंडल या एस्पैड्रिल्स के साथ जॉगर्स मस्त दिखता है। यह लुक ट्रैवलिंग या अपने ही शहर में घूमने के लिए बेस्ट है।

स्टाइल टिप : लिनेन या कॉटन ब्लेंड जॉगर्स गर्मियों में कम्फर्ट के लिए सबसे अच्छे हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...