न्यू ईयर पार्टी में नए लुक के लिए सबको करना है इंप्रेस तो इन बॉलीवुड एक्टर्स की स्टाइल से बेहतर और कुछ नहीं: New Year Outfit for Men
New Year Outfit for Men

New Year Outfit for Men: न्यू ईयर पार्टी में जलवा बिखेरने के लिए सही आउटफिट चुनना बेहद जरूरी है। आपकी पर्सनैलिटी, पार्टी की थीम, और माहौल के अनुसार ड्रेसिंग करना सबसे अच्छा रहेगा। यहां Men’s New Year Outfit Ideas दिए गए हैं, जिनसे आप स्टाइलिश और ट्रेंडी लग सकते हैं। नववर्ष के मौके पर स्टाइल में नयापन लाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर्स से प्रेरणा लेना एक शानदार विकल्प हो सकता है। इन सितारों ने हाल ही में अपने लुक्स शेयर किए हैं, जो आम लोगों के लिए भी परफेक्ट और अपनाने योग्य हैं। आइए, इनसे कुछ टिप्स लेते हैं:

Also read: सर्दियों में भी चाहिए रेशमी व चमकदार बाल, तो इस सही तरीके से करें देखभाल, जानें हफ्ते भर का रूटीन: Winter Hair Care

स्मार्ट कैजुअल लुक

New Year Outfit for Men
Casual Look

न्यू ईयर पार्टी के लिए स्मार्ट कैजुअल्स एक परफेक्ट चॉइस है। यह लुक न केवल कंफर्टेबल होता है बल्कि ट्रेंडी भी लगता है। यहां कुछ स्मार्ट कैजुअल्स के सुझाव दिए गए हैं, जो पार्टी के लिए परफेक्ट रहेंगे। ब्लेज़र + चिनोज़ एक हल्का ब्लेज़र और न्यूट्रल शेड्स के चिनोज़ पहन सकते हैं। इसके साथ लोफर्स या स्नीकर्स पहनें। स्वेटशर्ट + डेनिम: स्वेटशर्ट को डार्क डेनिम जींस के साथ पेयर करें। हूडी + जॉगर्स: सर्दियों के लिए स्टाइलिश हूडी और फिटेड जॉगर्स आरामदायक और स्टाइलिश रहेंगे। शर्ट + पुलओवर: हल्की वूलन पुलओवर के साथ एक क्लासिक शर्ट को पेयर करें। यह क्लीन और एलिगेंट लुक देगा। लोफर्स, स्नीकर्स, या स्टाइलिश बूट्स आपके लुक को पूरा करेंगे। खुले सैंडल या बहुत ज्यादा फॉर्मल शूज़ से बचें। सर्दी के मौसम में गर्मी वाले पार्टी वियर, जैसे हल्के कपड़े या हवाई स्टाइल आउटफिट्स, को अवॉइड करना सही रहेगा। स्मार्ट कैजुअल्स में आप आराम से पार्टी एंजॉय कर सकते हैं।

कैजुअल पैंट और बूट्स

Casual pants and boots
Casual pants and boots

वरुण धवन का स्टाइल काफी ट्रेंडी और फॉलो करने योग्य है। उनका स्टाइलिश yet कैजुअल लुक स्मार्ट कैजुअल्स के लिए एक बेहतरीन प्रेरणा है। अगर आप न्यू ईयर पार्टी के लिए वरुण धवन जैसा लुक अपनाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। फिटेड कैजुअल पैंट को एक हल्की या ब्राइट स्वेटशर्ट के साथ पेयर करें। यह लुक सिंपल लेकिन काफी आकर्षक दिखता है। स्वेटशर्ट के ऊपर एक स्टाइलिश जैकेट (लेदर या बॉम्बर) पहनें और इसे डार्क बूट्स के साथ कंप्लीट करें। वरुण अक्सर इस लुक को कैरी करते हैं। डेनिम जैकेट को रिप्ड या स्लिम-फिट डेनिम जींस के साथ पहनें। अंदर टी-शर्ट या स्वेटर पहनकर सर्दी में स्टाइल बनाए रखें। चमकदार और पार्टी वाइब वाले रंग चुनें, जैसे रेड, मस्टर्ड येलो, बॉटल ग्रीन, मेटालिक ग्रे, या ब्लू। न्यूट्रल बेस (ब्लैक, व्हाइट, ग्रे) को ब्राइट कलर्स के साथ बैलेंस करें। वरुण के लुक में बूट्स एक सिग्नेचर पीस होते हैं। स्नीकर्स भी स्टाइलिश दिखते हैं, लेकिन पार्टी के लिए आप थोड़ा ड्रेसियर बूट्स को प्राथमिकता दें।

प्लेन स्वेटर और ब्रोग्स शूज

plain sweater and brogues shoes
plain sweater and brogues shoes

सर्दियों की पार्टी के लिए प्लेन स्वेटर, ब्लेज़र, कैजुअल पैंट और ब्रोग्स शूज एक परफेक्ट और एलिगेंट कॉम्बिनेशन है। यह लुक क्लासिक होने के साथ-साथ काफी ट्रेंडी भी है। इसे सही तरीके से स्टाइल करें, तो आपका लुक पार्टी में अलग ही चमकेगा। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो इस लुक को और बेहतर बनाएंगे। न्यूट्रल कलर्स (ब्लैक, ग्रे, व्हाइट, बेज) का स्वेटर चुनें। अगर पार्टी के लिए थोड़ा फंकी लुक चाहते हैं, तो वाइन रेड, मस्टर्ड येलो या ऑलिव ग्रीन ट्राई करें। फॉर्मल ब्लेज़र के बजाय एक रिलैक्स फिट या बॉम्बर ब्लेज़र चुनें। ब्लेज़र का कलर स्वेटर से थोड़ा गहरा हो तो लुक और आकर्षक लगेगा, जैसे लाइट ग्रे स्वेटर के साथ नेवी ब्लू ब्लेज़र। स्लिम-फिट या स्ट्रेट कट चिनोज़ पैंट सबसे अच्छा विकल्प है। डार्क कलर्स (नेवी, चारकोल, ब्लैक) या मिट्टी के रंग (टैन, खाकी) का चुनाव करें। अगर थोड़ा अलग लुक चाहते हैं, तो प्लेड या चेकर्ड पैटर्न वाली पैंट भी ट्राई कर सकते हैं। पार्टी के लिए ब्राउन, ब्लैक या ऑक्सब्लड शेड्स के ब्रोग्स परफेक्ट हैं। हाई-क्वालिटी लेदर ब्रोग्स लुक को स्मार्ट बनाते हैं। पॉलिश जरूर करें ताकि शूज शाइन करें।

डेनिम जैकेट और स्नीकर

Denim Jackets and Pant
Denim Jackets and Pant

अगर ठंड ज्यादा नहीं है और आप कैजुअल पार्टी में कंफर्ट और स्टाइल का सही बैलेंस चाहते हैं, तो डेनिम जैकेट, टी-शर्ट, जॉगर्स और स्नीकर का यह कॉम्बिनेशन शानदार रहेगा। सिद्धांत चतुर्वेदी की स्टाइल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि यह लुक कूल और अचीवेबल है। इसे सही तरीके से कैरी करने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं। क्लासिक ब्लू या ब्लैक डेनिम जैकेट हमेशा ट्रेंडी लगती है। अगर स्टाइलिश टच चाहिए तो जैकेट में फेडेड, डिस्ट्रेस्ड या ओवरसाइज लुक ट्राई करें। इनर में टी-शर्ट के साथ लेयरिंग इसे और बेहतर बनाती है। ग्राफिक या प्रिंटेड टी-शर्ट से कूल वाइब आएगी। अगर सिंपल लुक चाहिए तो प्लेन व्हाइट, ब्लैक, या पेस्टल शेड्स की टी-शर्ट पहनें। स्लिम-फिट जॉगर्स चुनें। ब्लैक, ग्रे या डार्क ओलिव जैसे कलर्स पार्टी के लिए परफेक्ट रहेंगे। डेनिम जैकेट के साथ कॉन्ट्रास्ट रखने के लिए जॉगर्स का कलर बैलेंस करें। व्हाइट स्नीकर्स सबसे वर्सेटाइल और क्लासिक चॉइस हैं। अगर थोड़ी ब्राइटनेस चाहिए तो मल्टीकलर या मेटालिक फिनिश वाले स्नीकर्स ट्राई करें। अगर ठंड हल्की है तो डेनिम जैकेट को ओपन पहनें, और ग्राफिक टी-शर्ट को शोकेस करें। जॉगर्स को थोड़ा ऊपर फोल्ड करके अपने स्नीकर्स को हाइलाइट करें। अपने लुक को और शानदार बनाने के लिए टी-शर्ट में टक इन कर बेल्ट को एक्सपोज कर सकते हैं।

फॉर्मल पैंट और ऑक्सफॉर्ड शूज

Formal pants and oxford shoes
Formal pants and oxford shoes

आपका सुझाव शानदार है! कार्तिक आर्यन का फॉर्मल लुक क्लासिक और एलीगेंट होता है, जिसे न्यू ईयर पार्टी जैसे खास मौकों के लिए आसानी से अपनाया जा सकता है। फॉर्मल पैंट, शर्ट, कोट और ऑक्सफोर्ड शूज का यह कॉम्बिनेशन पार्टी में आपको एक स्टाइलिश और शार्प अपीयरेंस देगा। आइए इसे और बेहतर तरीके से कैरी करने के कुछ टिप्स पर नज़र डालें। स्लिम-फिट या टेलर्ड पैंट सबसे अच्छा ऑप्शन है। ब्लैक, ग्रे, नेवी ब्लू, या चारकोल कलर की पैंट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेंगी। क्लासिक व्हाइट शर्ट हमेशा हिट रहती है। अगर थोड़ा यूनिक दिखना चाहते हैं तो लाइट ब्लू, पेस्टल पिंक, या ग्रे टोन की शर्ट ट्राई करें। शर्ट का फिट टेलर्ड हो ताकि यह कोट के अंदर अच्छे से फॉल करे। सिंगल-ब्रेस्टेड या डबल-ब्रेस्टेड कोट का चुनाव करें। ब्लेज़र का कलर आपकी पैंट से कॉम्प्लिमेंटरी होना चाहिए। जैसे नेवी ब्लू कोट के साथ ग्रे पैंट। न्यू ईयर पार्टी में थोड़ा शाइन जोड़ने के लिए वेलवेट या सिल्क-ब्लेंड कोट भी शानदार रहेगा। क्लासिक ब्लैक या ब्राउन ऑक्सफोर्ड शूज पार्टी के लिए सबसे बेस्ट हैं। अच्छी क्वालिटी के लेदर शूज पहनें और उन्हें पॉलिश करना न भूलें।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...