प्रेग्नेंसी में भी दिखें स्टाइलिश
प्रेग्नेंट महिला को इसे ढीले कपड़े पहनकर ऐसे ही नहीं रहना चाहिए। आज हम आपको कुछ आउटफिट्स के बारे में बताते हैं जो आप प्रेग्नेंसी में पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश तो होंगी ही साथ में आपको सहज भी महसूस होगा।
Fashion Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं को कंफर्ट की जरुरत होती है क्योंकि इस टाइम में आप एक ऐसे फेज़ से गुजर रहे होते हो, जिसमें आपकी बॉडी में एक साथ कई बदलाव हो रहे होते हैं, जिसकी वजह महिलाओं को कई चीजों से ब्रेक भी लेना पड़ता है। ऐसे में सबसे पहले आपको अपने फेवरेट कपड़ों को दूर करना पड़ता है क्योंकि कई बार कंफर्ट की वजह से आप वह कपड़े नहीं पहन पाती हैं। प्रेग्नेंसी में ज्यादातर महिलाएं ढीले कपड़े पहनती हैं, ताकि उनका बेबी बंप छुपा रहे। इन ढीले कपड़े पहनने के चक्कर में वह बेहद अजीब लगने लगती हैं। प्रेग्नेंसी में भी आप कुछ स्टाइलिश कपड़े पहन सकती हैं, जो आपको कंफर्ट भी देंगे और आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। प्रेग्नेंसी एक ऐसा फेज़ है, जिसे एंजॉय करना बहुत जरुरी है। प्रेग्नेंट महिला को इसे ढीले कपड़े पहनकर ऐसे ही नहीं रहना चाहिए। आज हम आपको कुछ आउटफिट्स के बारे में बताते हैं जो आप प्रेग्नेंसी में पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश तो होंगी ही साथ में आपको सहज भी महसूस होगा।
काफ्तान
काफ्तान काफी समय से ट्रेंड में है। प्रेग्नेंसी के टाइम में ये सबसे ज्यादा पहने जाने वाला आउटफिट है। एक तो ये लूज होता है तो इससे आपको कंफर्टेबल महसूस होता है साथ ही ये काफी स्टाइलिश होते है, जिसकी वजह से आप इसे मार्केट पहन के जा सकती हैं। काफ्तान को अगर सिल्वर ज्वैलरी के साथ पेयर किया जाए तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

डंगरी
डंगरी प्रेग्नेंसी में पहने जाने वाली सबसे ज्यादा ड्रेस है। इसके साथ व्हाइट स्नीकर पेयर करके आप बेहद कूल लगेंगी। साथ ही जब डंगरी में आपका बेबी बंप दिखता है, तो ये बेहद क्यूट लगता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि आसानी से उतार और पहन सकते हैं।

जॉगर्स और ओवरसाइज्ड टी-शर्ट
जॉगर्स और टी-शर्ट में सबसे ज्यादा आराम मिलता है। आप नॉर्मल दिनों में भी कहीं आने जाने में जॉगर और टी-शर्ट पहनती हैं, तो फिर प्रेग्नेंसी में इससे क्यों भागना। बस आपको अपने लुक में थोड़ा सा चेंज करना है। आपको जॉगर के साथ नॉर्मल टी-शर्ट नहीं बल्कि ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहननी है।

अनारकली सूट
प्रेग्नेंसी के दौरान शादी, त्योहार आना तो आम बात है। इतने लंबे समय में आपको कई बार पार्टी में जाना पड़ता है। उस दौरान आप वेस्टर्न कपड़े, तो पहनकर जा नहीं सकती हैं। आपको कुछ ट्रेडिशनल ही पहनना होगा। इस टाइम पर सबसे बेस्ट है अनारकली सूट। अनारकली सूट आपके बेबी बंप को भी छुपा देगा और आप इसमें बेहद खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ ज्वैलरी और जूती पहनें।

मैक्सी ड्रेस
प्रेग्नेंसी में सबसे ज्यादा आराम जिस कपड़े में मिलता है वो है मैक्सी ड्रेस। ये लूज ड्रेस में कंफर्ट भी होता है और अलग-अलग प्रिंट की ड्रेस लेकर आप स्टाइलिश भी लग सकते हो। मैक्सी ड्रेस को अलग-अलग तरह से स्टाइल करें। कभी आप इसे ऑक्सीडाइज ज्वैलरी और जूती के साथ पेयर कर सकते हैं तो कभी इसे स्नीकर के साथ पेयर करें। दोनों ही लुक आपको स्टाइलिश बनाएगा।

इस तरह से कुछ आउटफिट की मदद से आप प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश लग सकती हैं। अब वो टाइम गया जब प्रेग्नेंसी में सिर्फ ढीले-ढाले कपड़े ही पहने जाते थे। अब आप प्रेग्नेंसी फेज को खास कपड़ों के साथ एंजॉय कर सकती हैं।
