Hide Pregnancy
Hide Pregnancy

Hide Pregnancy: प्रेगनेंसी की खबर के बाद ऐसा मन होता है कि पूरी दुनिया को चिल्ला- चिल्लाकर बता दिया जाए कि हां मैं प्रेगनेंट हूं। लेकिन अधिकतर महिलाएं प्रेगनेंसी के 3 महीने तक इन्तजार करना चाहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत के 3 महीने थोड़ा ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत रहती है। लेकिन इस समय अपनी प्रेगनेंसी के चिह्नों को छिपाने में दिक्कत जरूर होती है, खास कर नजदीक के रिश्तों में। यदि आप भी उन महिलाओं में से हैं, जो अपनी प्रेगनेंसी को शुरू के 3 महीने छिपा कर रखना चाहती हैं लेकिन आपको इसके लिए रास्ता नहीं दिख रहा है, तो हम आपकी मदद करते हैं।

पहनें ढीले कपड़े

अगर आप अपनी प्रेगनेंसी के बारे में किसी को भी नहीं बताना चाहती हैं तो इसका सबसे पहला और आसान उपाय है कि आप टाइट कपड़े ना पहनकर ढीले कपड़े पहनें। अब आपको लग रहा होगा कि आप ढीले कपड़े में अच्छी नहीं दिखेंगी तो इसे कॉम्प्लीमेंट करने के लिए बॉटम में ट्राउजर पहनिए। यह लुक काफी स्टाइलिश दिखता है।

एक्सेसरीज का साथ

Hide Pregnancy
Hide With Clothes

एक्सेसरीज किसी भी ड्रेस को एक्सीलेंट लुक दे सकते हैं, अगर सही एक्सेसरी चुना जाए। प्रेगनेंसी के समय स्कार्फ से बेहतर कोई और एक्सेसरी नहीं है। इसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। चाहें तो गले में मोड़ लें या फिर सामने की ओर लटका लें या फिर पोनीटेल में बांध कर उसके दोनों हिस्से आगे की ओर कर लें। आप चाहें तो बड़े इयररिंग्स या बड़े साइज का हैंड बैग भी कैरी कर सकती हैं। यहां आपका लक्ष्य लोगों का ध्यान अपनी उस एक्सेसरी पर करने का होना चाहिए।

चाय है जरूरी

इस समय मॉर्निंग सिकनेस से हालत खराब हो जाती है। नॉजिया होता है तो बार- बार वॉश रूम जो जाना पड़ता है, वह अलग! ऐसे में आपको अपने मनपसंद फ्लेवर की चाय पीनी चाहिए, यह नॉजिया से राहत दिलाएगी।

मूड स्विंग्स से बचने के लिए तनाव या दर्द है बहाना

Hide Pregnancy
Control Mood Swings

प्रेगनेंसी में आपको सिर्फ फिजिकल बदलाव ही नहीं, बल्कि मेंटल बदलाव का भी सामना करना पड़ता है। इस समय अजीबोगरीब तरह के मूड स्विंग्स होते हैं। कभी खूब रोने का मन करेगा तो कभी इरिटेशन होगी। यह सब प्रेगनेंसी में आम है। कोई एक छोटी बात भी इन मूड स्विंग्स को ट्रिगर करने के लिए काफी है। ऐसे में अगर कोई आपको रोता हुआ देख ले तो जाहिर सी बात है कि वह सवाल करेगा। आप इसके लिए तनाव या किसी बॉडी पार्ट में दर्द का बहाना बना सकती है।

ये भी पढ़ें –

नहीं करने चाहिए प्रेगनेंट महिलाओं को ये काम, हो सकती है दिक्कत

प्रेगनेंट होना चाह रही हैं? अपनी उम्र के अनुसार जानें कुछ जरूरी बातें