Low sperm count
Low Sperm Count Reason

मीरा-शिवम की शादी को 3 साल हो चुके। दोनों पति पत्नी पिछले साल से बच्चे के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल रही। परेशान होकर दोनों पति पत्नी ने डॉक्टर की सलाह लेने की सोची। पति-पत्नी की जांच से पता चला की शिवम में sperm count काफी कम है। दोनों में जानना चाहा कि क्या वजह है स्पर्म काउंट कम होने की क्या इनको ठीक किया जा सकता और स्पर्म काउंट कैसे बढ़ाया जाए?  आइए आप भी जाने विस्तार से।

शुक्राणु कम होने के कारण

low sperm count
Due to low sperm count

शारीरिक एक्टिविटी न होना 

अगर आप रोजाना वर्कआउट नहीं करते हैं और पूरा दिन भर एक जगह पर बैठे रहते हैं तो शरीर में आलस अधिक हो जाता है। जिस कारण स्पर्म कम हो जाते हैं।

 sleeping and laziness
Lack of physical activity

खाने की गलत आदतें

अगर आप शराब का सेवन अधिक करते हैं और धूम्रपान ज्यादा करते हैं तो यह आदतें भी स्पर्म काउंट को कम कर सकते हैं। जंक फूड भी ज्यादा नहीं खाना चाहिए।

Eating in bed
Bad eating habits

मानसिक रूप से स्टेबल न रहना

अगर आपके जीवन में बहुत अधिक स्ट्रेस और तनाव रहता है तो इससे भी स्पर्म काउंट प्रभावित होता है इसलिए योग और मेडिटेशन जरूर करें।

Mental health
Not being mentally stable

स्पर्म बढ़ाने वाले डाइट के ऑप्शन

Diet options
Sperm boosting diet options

लहसुन

लहसुन के अंदर विटामिन बी 6 होता है जो बांझपन को कम करके पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाता है। इसलिए सब्जियों या अपनी शाकाहारी खान-पान में लहसुन की कुछ कलियों को रोजाना शामिल करें ताकि उसका फ्लेवर बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छी रहे।

 garlic
Garlic contains vitamin B6

तरबूज जैसे फल

केले में ब्रोमलाइन नामक तत्व होते हैं जो शरीर में सेक्स हार्मोन को बढ़ाने में मदद करते हैं जिससे स्पर्म काउंट बढ़ता है। तरबूज में भी लाइकोपिन नाम का तत्व होता है जिससे उसे लाल रंग मिलता है। यह तत्व पुरुषों को अधिक फर्टाइल बनाने में मदद करता है।

Watermelon
Watermelon contains an element called lycopene

मौसमी फल

इन फलों में कई सारे अलग-अलग एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पुरुषों के स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे उनमें फर्टिलिटी बढ़ती है। इन फलों के अलावा आम और लीची में भी ऐसे गुण होते हैं जो स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद करते हैं।

another types of fruits
These fruits contain many different anti oxidants

ड्राई फ्रूट्स

किशमिश, बादाम, पिस्ता, अखरोट आदि ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से भी स्पर्म काउंट बढ़ता है। अभी सर्दियों में इनका सेवन तो जरूर करें ताकि शरीर को भी थोड़ी गर्मी मिल सके। अगर बादाम और किशमिश का सेवन करना चाहते हैं तो इन्हें एक रात पहले भिगो दें। इनका रोजाना सेवन करें लेकिन एक सीमा में।

 Dry Fruits
Dry Fruits

मसाले और हर्बल औषधियां

अलसी, सिंघाड़ा, अश्वगंधा, त्रिफला, शुक्रमात वाटिका का सेवन करने से स्पर्म काउंट बढ़ता है और सेक्स लाइफ भी सही ढंग से आगे बढ़ती है। इन मसालों और रेमेडीज का सेवन कई तरह से किया जा सकता है। इन्हें पानी या दूध में मिला कर या पाउडर के रूप में सेवन किया जा सकता है।

 herbal medicine
Spices and Herbal medicine

मटन और मछली

अगर आप मांसाहारी हैं तो मछली और मटन का सेवन कर सकते हैं। इन चीजों में अधिक पौष्टिक तत्व होते हैं इसलिए इनका सेवन रोजाना करें। इन चीजों से शाकाहारी चीजों को खाने से भी अधिक लाभ मिलते हैं।

fish and mutton
Fish and meat/mutton

अगर डाइट प्लान को सही ढंग से फॉलो कर रहे हैं तो स्पर्म काउंट बढ़ाने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी। साथ ही कुछ अन हेल्दी आदतों को भी त्याग दें जैसे शराब का सेवन बंद कर दें और धूम्रपान करना भी छोड़ दें।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment