sperm count
Increase Sperm Count in Natural Way

Overview:

स्पर्म काउंट को बढ़ाने के लिए इन उपायों का प्रयोग आज से नहीं पुराने समय से होता आ रहा है और यह काफी असरदार भी हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

Sperm count कम होने का मुख्य कारण आपका खराब जीवनशैली हो सकती है, जैसे- शराब का सेवन और धूम्रपान। इसके अलावा हार्मोन्स में फेरबदल, क्रोमोजोम बीमारी, सीलिएक रोग, कोई पुराने सर्जरी भी वजह हो सकती है। रिसर्च के मुताबिक जेनेटिक प्रॉब्लम्स भी लो स्पर्म काउंट का एक कारण हो सकता है, जोकि अगर आप परिवार आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही हैं तो बाधा के रूप में सामने आएगा। 

इसलिए स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्पर्म काउंट को बढ़ाने के लिए इन उपायों का प्रयोग आज से नहीं पुराने समय से होता आ रहा है और यह काफी असरदार भी हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

डार्क चॉकलेट

sperm count
Dark chocolate contains a lot of antioxidants

डार्क चॉकलेट में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इनमें अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं, जो स्पर्म की मात्रा भी बढ़ाते हैं और साथ ही उसे गाढ़ा करने में भी मदद करते हैं। कई बार फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी फर्टिलिटी प्रभावित हो जाती है। डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से यह नुकसान कम होता है। इसमें कैलोरी अधिक होती हैं इसलिए सीमा में ही इसका सेवन करें।  

कद्दू के बीज

sperm count
Pumpkin seeds contain fatty acids

कद्दू के बीजों में फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं, जो ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इन बीजों का सेवन करने से सेक्स हार्मोन जैसे टेस्टोस्टेरोन की मात्रा शरीर में बढ़ती जाती है जिससे स्पर्म काउंट बढ़ने में मदद मिलती है। इसलिए हर रोज थोड़े बहुत कद्दू के बीजों का सेवन जरूर करें।

ब्रोकली

sperm count
Broccoli contains beneficial vitamins such as vitamins A and C for the body

ब्रोकली में शरीर के लिए लाभदायक विटामिन्स जैसे विटामिन ए और सी होते हैं। अगर शरीर में विटामिन ए की कमी हो जाती है, तो इससे फर्टिलिटी कम होना शुरू हो जाती है, जिस कारण शुक्राणु (स्पर्म) काउंट भी प्रभावित होता है। विटामिन ए का सबसे अच्छा स्रोत ब्रोकली होती है। इसलिए हफ्ते में एक बार तो इसका सेवन जरूर करें।

पालक

sperm count
Spinach is a good source of folic acid

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए फोलिक एसिड एक आवश्यक तत्व होता है। पालक फोलिक एसिड का एक अच्छा स्रोत होता है। अगर शरीर में इस प्रकार के पौष्टिक तत्वों की कमी आ जाती है तो स्पर्म की गुणवत्ता भी खराब होने लगती है और शुक्राणु मृत होते जाते हैं, जोकि फर्टिलिटी को प्रभावित करता है। इन तत्वों की कमी पूरी करने के लिए हरी सब्जियां जैसे पालक का सेवन जरूर करें।

केला

sperm count
Banana contains an element called bromelain

केले में ब्रोमेलिन नाम का तत्व पाया जाता है जो पुरुषों को फर्टिलिटी बढ़ाने में काफी मदद करता है। केले का सेवन रोजाना करने से पुरुषों की काम उत्तेजना में बढ़ोतरी होती है और उनकी सेक्स लाइफ पहले से अधिक हेल्दी बनती जाती है। केले में विटामिन बी 1, सी और ए भी पाए जाते हैं, जो आपके स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए काफी आवश्यक होते हैं।

अंडे का सेवन

sperm count
At least two boiled eggs must be consumed daily

अंडे में विटामीन ई और प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है जो एक शरीर स्वस्थ्य के लिए जरूरी होती है। अंडे स्पर्म की मात्रा को तो बढ़ाते ही हैं साथ में यह उन फ्री रेडिकल्स को भी खत्म करते हैं जो फर्टिलिटी को कम करते हैं। रोजाना कम से कम दो उबले हुए अंडों का सेवन तो अवश्य करें।

इन सभी घरेलू उपचारों के अलावा रेगुलर एक्सरसाइज करें, पूरी नींद लें, स्मोकिंग और अल्कोहल से दूर रहें। अत्याधिक मेडिकेशन से भी बचें। इनको ट्राई करने से आप कुछ ही दिनों में अपनी सेक्स लाइफ में एक नया उत्साह देख सकेंगे और आपका स्पर्म काउंट भी बढ़ा हुआ मिलेगा। इसके साथ ही मानसिक रूप से भी तनाव मुक्त और खुश रहने की अधिक कोशिश करें।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment