बॉलीवुड की ब्यूटी आइकॉन कही जाने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया हॉटनेस के मामले में काफी आगे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली तारा ने हाल ही में बीचवियर में खुद की कई हॉट फोटोज पोस्ट कीं। इन फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अगर आप भी किसी बीच पर वेकेशन बिताने जा रही हैं तो तारा की तस्वीरें एक बार जरूर देखें।

नियॉन ग्रीन बिकिनी में तारा का जलवा

27 साल की तारा ने अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें उन्होंने नियॉन बिकिनी पहने हुए अपने ग्लैमरस लुक को फ्लॉन्ट किया। डॉकयार्ड पर हॉट अंदाज में तारा ने फोटोशूट करवाया। समर सीजन को देखते हुए एक्ट्रेस ने बिकनी में नियॉन कलर चुना। यह कलर न सिर्फ आपके लुक्स निखारता है, बल्कि आपको कंफर्ट जोन में भी ले जाता है। समुद्र के नीले पानी के बीच नियॉन कलर की ड्रेसे में फोटोज ज्यादा खिलकर आते हैं। इसलिए अपने साथ ऐसे वाइब्रेंट कलर्स की ड्रेसेज जरूर साथ लेकर जाएं।

कंफर्ट फैशन पर ध्यान

वेकेशन का मतलब ही है कि आप एक कंफर्ट जोन में अपना समय बिताएं। ऐसे में कपड़ों में भी वो आराम मिलना जरूरी है। समर टाइम के लिए व्हाइट कलर हमेशा से ही बेस्ट ऑप्शन रहा है। ऐसे में तारा ने भी इस कलर को अपनी वार्डरोब में शामिल किया है। अपनी एक अन्य तस्वीर में तारा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ लेनिन व्हाइट पैंट वियर की है। तारा का यह आउटफिट समर वेकेशन के लिए परफेक्ट और कंफर्टेबल है। आप इसमें सबसे अलग और हॉट नजर आएंगी। अगर शॉर्ट क्रॉप टॉप में आप ज्यादा सहज महसूस नहीं करती हैं तो आप इसपर एक शियर शर्ट कैरी कर सकती हैं।

प्रिंटेड बिकनी है नया ट्रेंड

किसी भी वेकेशन पर अगर आप जा रही हैं तो ट्रेंड्स को फॉलो करना नहीं भूलें। तारा हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रही हैं और ऐसे में लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करना कभी नहीं भूलतीं। इन दिनों प्रिंटेड बिकनी ट्रेंड में हैं और उसी को फॉलो करते हुए तारा ने यह डार्क ग्रीन फ्लोरल बिकनी पसंद की है। बिकनी के साथ उन्होंने मैचिंग प्रिंटेड शियर शर्ट पहनी है। किसी भी बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो इस तरह के प्रिंट्स आपके पास जरूर होने चाहिए। नेचर के बीच नेचर प्रिंट अलग ही लुक और एहसास देते हैं। साथ में पहने लॉन्ग इयररिंग्स से तारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

मेकअप पर भी दें ध्यान

तारा की सभी फोटो से साफ है कि वेकेशन के दौरान उन्होंने कभी भी बहुत ज्यादा डार्क मेकअप नहीं किया है। उन्होंने हर बार न्यूड मेकअप ही किया है। समर सीजन में डार्क मेकअप डे टाइम में अवॉइड करने चाहिए। खासकर जब आप आउटिंग पर जा रही हैं तो तारा की तरह पीच, पिंक, ब्राउन या फिर न्यूड लिप शेड्स यूज करें। गालों पर अपनी स्किन टोन के अनुसार लाइट पिंक या फिर ब्राउन ब्लश यूज करें। हालांकि आंखों को आप हाईलाइट कर सकती हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...