TV Reality Show Update: हर दिन टीवी की थोड़ी खुराक लेना हम सभी को पसंद है। चाहे वह हमारा पसंदीदा डेली सोप हो या वीक में प्रसारित होने वाला रियलिटी शो, हम सभी का कुछ न कुछ ऐसा फेवरेट होता है जिसको देखना हम मिस नहीं करते हैं। जहां पहले रियलिटी शो कम होते थे, वहीं अब दर्शकों के पास चुनने के लिए बहुत सारे रियलिटी शो हैं।
कुछ बेहतरीन और टॉप पसंदीदा रियलिटी शो नए सीज़न के साथ वापस आ गए हैं। बिग बॉस अपने ओटीटी वर्जन के सीजन 2 के साथ अच्छा चल रहा है। वहीं दूसरी ओर, रोडीज़ 19 , खतरों के खिलाड़ी 13 और भी बहुत कुछ हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2

यह शो कुछ हफ्ते पहले शुरू हुआ और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बिग बॉस के फैंस इस पर फिदा हैं। काफी लोगों का एलिमिनेशन हुआ हैं, लेकिन अब वाइल्ड कार्ड एंट्री का समय आ गया है। उनकी एंट्री को लेकर अटकलें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं , लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी एंट्री जल्द ही होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूबर धुव्र राठी आने वाले एपिसोड में घर में एंट्री करने वाले हैं।
रोडीज़ 19

रोडीज़ 19 पर सभी गैंग लीडर आपस में झगड़ रहे हैं । गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच भी बहस हो गई है। लेकिन हाल ही में सलमान खान ने इन दोनों की लड़ाई को सुलझाने के लिए फोन किया। एक इंटरव्यू में नरूला ने कहा कि भाईजान सुधार करने के लिए बीच में आए थे। राधे एक्टर ने दोनों को एक साथ रहने और एक-दूसरे से अच्छे से बात करने के लिए कहा।
शीजान खान करेंगे केकेके 13 में एंट्री
एक्टर शीजान खान खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि रियलिटी शो उनके पास तब आया जब उन्हें इसकी जरूरत थी। यही वह समय था। खान ने शो में अपनी यात्रा को जादुई और साहसी बताया। रोहित शेट्टी से बात करना उनके लिए एक सीखने के अनुभव की तरह है।
इंडियाज़ गॉट टैलेंट
हमारे पास मनोरंजन के लिए ये सभी अलग-अलग रियलिटी टीवी शो हैं, और जो लोग इसे पसंद करते हैं इनमे एक डांस शो भी है। कुछ समय पहले ही इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन शुरू हुआ है। हालिया एपिसोड में हम देखते हैं कि गोल्डन गर्ल्स अपनी प्रतिभा से जजों को प्रभावित करने में कामयाब रही हैं उन्होंने न सिर्फ जजों को बल्कि दर्शकों को भी चौंका दिया।