Sony Tv: सोनी टीवी पर हाल ही में शुरू हुए सेलिब्रिटी मास्‍टर शेफ में हर दिन कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। सेलिब्रिटीज की कुकिंग स्किल के साथ उनकी पर्सनैलिटी के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। शो पर कभी दीपिका कक्‍कड़ और निकी तम्‍बोली भावुक होती नजर आईं। तो कभी बिग बॉस 16 कंटेस्‍टेंट इस शो पर भी लडती नजर आईं। गौरव खन्‍ना और निकी तम्‍बोली के बीच नोंक झोंक देखने को मिली। शो में टीम चैलेंज के दौरान कंटेस्‍टेंट को अपने साथी के साथ मिलकर डिश बनानी थी। इस टास्‍क के दौरान अर्चना को ऊषा नाडकरणी के साथ काम करना था। ऊषा ताई टीम में अर्चना के आने से परेशान नजर आईं। वहीं अचना की तेजस्‍वी प्रकाश से जमकर बहस हुई। सेलिब्रिटी मास्‍टर शेफ में उनका बिग बॉस 16 का रूप देखने को मिला।

अर्चना को आया रोना

सेलिब्रिटी मास्‍टर शेफ का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें अर्चना गौतम रोती नजर आ रही हैं। दरअसल आने वाले एपिासेड में सेलिब्रिटी दो टीम बनाकर फाइव स्टार होटल में खाना पकाने बाले हैं। अर्चना के ज्‍यादा बोलने और उनके व्‍यवहार की वजह से कोई उन्‍हें अपनी टीम में शामिल नहीं करता। इस पर शो की जज फराह खान अर्चना से पूछती हैं कि, ‘तुम्हें किसी ने नहीं चुना।’ उनके इतना कहते ही अर्चना का सब्र टूट जाता है और वो रोने लगती हैं। वे फराह से कहती हैं कि, ‘ये अपमानजनक लगता है मैम।’ इसके बाद सभी सेलिब्रिटी उन्‍हें टीम में लेने पर विचार करने लगते हैं।

अर्चना ने तेजस्वी को दिखाया अपना बिग बॉस अवतार

आपको याद हो तो बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम अपनी आवाज और बिना वजह लडने की वजह से खूब फेमस हुईं थीं। सेलिब्रिटी मास्‍टर शेफ में भी उनका ये रूप देखने को मिल गया है। पहले ऊषा ताई के साथ टीम में काम करने के दौरान उन्‍होने बोल बोलकर उन्‍हें इतना परेशान किया कि कई बार जजेस को आकर उन्‍हें रोकना पडा। अब नए प्रोमो में उन्‍हें तेजस्‍वी के साथ भिडते दिखाया जा रहा है।
हाल ही में आए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि तेजस्वी ने अर्चना की थोडी खिंचाई करती हैं। वो अर्चना को कहती हैं, ‘तुम्हें उन्होंने भी सिलेक्ट नहीं किया था।’ इसके बाद अर्चना भला कहां शांत रहने वाली हैं। वे पलटवार में अपने अंदाज में बाते करती नजर आ रही हैं। वे कहती हैं कि, ‘मैं थूक के नहीं चाटूंगी तेजस्वी, समझी तुम।’ जिस पर तेजस्वी उन्‍हें चुप कराने की कोशिश करती हैं। अर्चना का ये रूप सिर्फ कंटेस्‍टेंट को ही नहीं जजों को भी हैरान कर रहा है।

चंदन प्रभाकर ने मारी बाजी

जहां शो में लड़ाई झगडे, रोना धोना देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ कंटेस्‍टेंट अपने हुनर को तराशकर आगे बढने की कोशिश से जज और दशर्कों का दिल जीत रहे हैं। आपको बता दें कपिल शर्मा फेम चंदन प्रभाकर जो शो में सबसे पीछे थे। उन्‍होंने पिछले एपिसोड में अपनी डिश से सभी को प्रभावित किया। उनकी डिश को इस एपिसोड की सबसे बेहतरीन डिश बताया गया। वहीं जज रणवीर बरार ने उनकी डिश को ‘हसरत’ नाम देकर उसके पीछे की कहानी को साकार कर दिया। चंदन प्रभाकर शो में जीरो से हीरो बनकर उभर रहे हैं।
सेलिबिटी मास्‍टरशेफ में अपने स्‍टार्स की कुकिंग स्किल और उनकी नोंकझोंक भरी मास्‍टरशेफ की जर्नी आप सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...