मशहूर कलाकार सोनू निगम अपने गाने ‘क्रेजी दिल‘ को रिलीज करने के लिये हैं एकदम तैयार। यह जिंदगी की असली पागलपंती का जश्न है।क्रेजी दिल का संगीत वाकई काफी रिफ्रेशिंग हैँ।
सभी प्रशंसक और संगीत के शौकीन न सिर्फ कल्चर मशीन के डिजिटल चैनल ‘बीइंग इंडियन म्यूजिक‘ पर सिंगल के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, बल्कि वीडियो में वे फराह खान को बिल्कुल नये अवतार में भी देखेंगे। फराह वीडियो में एक रिंगमास्टर का किरदार निभा रही हैं और अपने चुलबुले अंदाज में नजर आयेंगी। वह सर्कस के अन्य परफॉर्मर्स एवं सोनू निगम के साथ करतब करती दिखाई देंगी।

फराह सिर्फ अपने दोस्त सोनू के साथ थिरकते ही नजर नहीं आयेंगी, बल्कि सर्कस के सीन में उनके साथ मस्ती करती भी दिखाई देंगी। सुनील ग्रोवर भी इस वीडियो में सोनू निगम के गाने पर उनके साथ डांस करते दिखाई देंगे। इस मनोरंजक वीडियो में इंडस्ट्री में सोनू निगम के अन्य दोस्त जैसे कि राजकुमार हिरानी और कैलाश खेर भी मौजूद हैं। इस शानदार पार्टी गाने में सभी के व्यक्तित्व के पूरी तरह से एक अलग पहलू को दिखाया जायेगा और वे हास्यप्रद किरदार निभाते दिखाई देंगे।वीडियो में सोनू निगम व सभी दोस्त विभिन्न अवतारों में मजेदार किरदारों को निभाते और आपको हंसाते नजर आयेंगे।
क्रेजी दिल गाने का वीडियो देखिए क्रेजी हो जाइए

बीइंग इंडियन म्यूजिक देखना न भूलें।
ये भी पढ़े-
कविता कौशिक बनने जा रही हैं आर्मी डॉक्टर
कपिल का उड़ाया मजाक सानिया मिर्जा और फराह खान ने
‘साहिब बीवी और बॉस‘ में होगा डायरी का लफड़ा
ड्रेसिंग में मिक्स-मैच पसंद करती हैं शबाना आज़मी
रीयल दलबीर कौर से जब मिली ‘सरबजीत’ की दलबीर
बिग बी की ‘टीई3एन’ है इमोशनल थ्रिलर, देखिए ट्रेलर
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
