Overview: पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी जैसी नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से पंजाब के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। ऐसे मुश्किल वक्त में एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं।
Sonu Sood will help flood victims of Punjab(Punjab Flood): हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी जैसी नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से पंजाब के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं।
सोनू सूद का दरियादिल पैगाम
I stand with Punjab.
— sonu sood (@SonuSood) September 1, 2025
Anyone affected by these devastating floods is not alone. Together, we will help every single person get back on their feet.
If you need any kind of help, please don’t hesitate to message — we will do our best to reach out and support you in any way we can.… pic.twitter.com/QrPM3kkEhC
जब भी देश पर कोई आपदा आती है, तो सोनू सूद हमेशा मदद के लिए सबसे पहले खड़े होते हैं। चाहे वह कोरोना महामारी हो या कोई और मुश्किल, वह हर बार रूरतमंदों की मदद करते हैं। इस बार भी, पंजाब में आई बाढ़ के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वे सब मिलकर इस मुश्किल का सामना करें। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं पंजाब के साथ हूं। इस खतरनाक बाढ़ से परेशान कोई भी शख्स अकेला नहीं है। हम सबको मिलकर पंजाब की बाढ़ से पीड़ित हर एक इंसान को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करनी होगी।”
“पंजाब मेरी आत्मा है, चाहे सब कुछ कुर्बान हो जाए”
पंजाब के मोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले सोनू सूद के लिए यह सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि उनकी पहचान है। उन्होंने अपने दिल की बात कहते हुए आगे कहा, “अगर आप लोगों को किसी भी तरह की मदद की चाहिए, तो बेझिझक हमें मैसेज करें। हम आपकी हर मदद करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।” उन्होंने आगे यह भी कहा, “पंजाब मेरी आत्मा है। अब मुझे इसके लिए सब कुछ कुर्बान ही क्यों ना करना पड़े, मैं पीछे नहीं हटने वाला। हम पंजाबी कभी हार नहीं मानते।”
फैंस ने सोनू की दरियादिली को सराहा
सोनू सूद ने पंजाब के लिए जो कदम उठाया है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। लोग उनकी दिल खोलकर मदद करने की भावना की सराहना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आपके जैसा दिल तो किसी के भी पास नहीं है… सिर्फ आप ही ऐसे हैं।” दूसरे फैन ने लिखा, “सोनू सर हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़े रहे हैं।” एक और फैन ने कहा, “ये आदमी लाजवाब है। कोविड में भी इसने लोगों की मदद की। फिल्मी विलेन है, पर असल में हीरो है।”
बाढ़ से प्रभावित हुए जिले
जानकारी के अनुसार, पंजाब में बाढ़ से गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जैसे जिलों के गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, इन जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 3 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद जैसे लोगों का आगे आना एक उम्मीद जगाता है। उनका यह कदम दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित करता है। यह दिखाता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है और जब लोग एकजुट होकर काम करते हैं, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती।
