deep kissing side effects
deep kissing side effects Credit: Istock

Overview:

नई मां के लिए पोस्टपार्टम डिप्रेशन कोई मामूली परेशानी नहीं है। इसमें मां को गहरी उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन, यहां तक कि अपने बच्चे से जुड़ाव महसूस नहीं होने जैसी समस्याएं होती हैं।

Postpartum Depression Treatment: ब्रिटेन में पहली बार पोस्ट पार्टम डिप्रेशन यानी प्रसव के बाद होने वाले डिप्रेशन का एक खास इलाज खोज लिया गया है। अब महिलाओं को इस गंभीर मानसिक स्थिति से निकलने के लिए एक नई दवा दी जाएगी, जो सिर्फ 14 दिन में असर दिखाने का दावा करती है। क्या है ये दवा और कैसे करेगी यह पोस्टपार्टम डिप्रेशन को दूर, आइए जानते हैं।

ऐसे समझें इस स्थिति को

Postpartum Depression Treatment-नई मां के लिए पोस्ट पार्टम डिप्रेशन कोई मामूली परेशानी नहीं है।
Postpartum depression is no minor problem for a new mother.

नई मां के लिए पोस्टपार्टम डिप्रेशन कोई मामूली परेशानी नहीं है। इसमें मां को गहरी उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन, यहां तक कि अपने बच्चे से जुड़ाव महसूस नहीं होने जैसी समस्याएं होती हैं। यह डिलीवरी के कुछ ही दिन बाद शुरू हो सकता है और महीनों तक चल सकता है। अगर सही समय पर इलाज न हो तो मां की अपनी देखभाल और बच्चे की देखभाल पर भी असर पड़ सकता है।

​तीन दिन में दिखने लगेगा असर

अब तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही महिलाओं को थेरेपी और लंबे समय तक चलने वाली एंटीडिप्रेसेंट दवाएं दी जाती थीं। इनका असर धीरे-धीरे होता था, कभी-कभी हफ्तों लग जाते थे। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने ऐसी दवा बनाई है जिसका असर सिर्फ तीन दिनों में ही दिखना शुरू हो जाएगा। इसे ब्रिटेन में ‘जुरजुवे’ के नाम से बेचा जाएगा। ब्रिटेन के दवा नियामक मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने इस दवा को मध्यम से लेकर गंभीर पोस्टपार्टम डिप्रेशन के इलाज के लिए मंजूरी दी है। इसे महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण माना गया है।

ऐसे काम करती है जुरजुवे

गर्भावस्था और डिलीवरी के बाद शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। जिससे दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। जुरजुवे दिमाग में शांत करने वाले सिग्नल्स को बढ़ाने का काम करती है। इससे महिलाओं को बेचैनी, उदासी, थकावट और चिंता से राहत मिलती है। एक ट्रायल में पाया गया कि यह दवा काफी असरदार हो सकती है। यह पहली बार है जब खासतौर पर सिर्फ पोस्टपार्टम डिप्रेशन की दवा बाजार में आई है।

सेक्स लाइफ पर नहीं होगा असर

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। जैसे इससे ज्यादा नींद आने लगती है। कभी-कभी चक्कर आना, थकान महसूस होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इससे न तो वजन बढ़ने की शिकायत मिली है और न ही सेक्स लाइफ पर कोई बुरा असर देखा गया।

इसलिए जरूरी है पोस्टपार्टम का इलाज

पोस्टपार्टम डिप्रेशन नई मांओं के लिए एक गंभीर स्थिति है। हर साल दुनियाभर में लगभग 2.38 करोड़ महिलाएं पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार होती हैं। कई मशहूर महिलाएं भी इसका सामना कर चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, इलियाना डिक्रूज से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वेनेथ, मॉडल क्रिसी टेगेन तक इसका शिकार हो चुकी हैं। ब्रिटिश राजपरिवार की बहू केट मिडलटन ने भी अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के अनुभव दुनिया से शेयर किए थे।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...