बच्चे को जन्म देने के बाद सात में से एक मां होती है डिप्रेशन का शिकार, जानें क्या है लक्षण: Postpartum Depression
Postpartum Depression

Postpartum Depression: एक बच्चो को जन्म देना एक महिला के जीवन में सबसे खुशी के समय में से एक हो सकता है। जन्म देना और एक नए बच्चे से पहली बार आमने-सामने मिलना किसी खास पल से कम नहीं हो सकता। लेकिन एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को फिजिकल और मेंटल कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लगभग सात में से एक मां को डिलीवरी के बाद अवसाद हावी हो जाता है।

एफडीए की पहल

एफडीए ने महिलाओं को इस कंडीशन से उबरने के लिए 14 दिनों के लिए दिन में एक बार ली जाने वाली एक दवा को मंजूरी दी है। वेबएमडी ने मानसिक स्वास्थ्य और महिलाओं के स्वास्थ्य के कई विशेषज्ञों से इस विषय पर बात की।

महिलाओं को हुई ये दिक्कतें

बातचीत में कई महिलाओं ने बताया कि इस कंडीशन में उन्हें अपने ही बच्चे के साथ वक्त बिताने में रुचि नहीं रही, किसी को मरने के, तो किसी को आत्महत्या के विचार आते थे। लॉस एंजिल्स में निजी प्रैक्टिस में मनोचिकित्सक सारा ओरेक, एमडी ने कहा कि महिलाओं की इस कंडीशन के लिए कोई दवा नहीं है, जो तेजी के साथ काम कर सके। उन्होंने कहा ऐसा हार्मोनल बदलावों के कारण होता है।

यह भी देखें-साइटिका क्या है? जानें इसके लक्षण व उपचार: Sciatica Symptoms and Remedy

प्रयोग की गई यह दवा

Postpartum Depression
Medicines

ज़ुरानोलोन अधिकांश अन्य अवसादरोधी दवाओं से अलग है – इसे 2 सप्ताह तक लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है। महिलाओं के स्वास्थ्य में विशेषज्ञता रखने वाले मनोचिकित्सक किम्बर्ली योंकर्स ने कहा आईवी दवा मरीज को अस्पताल, क्लिनिक या डॉक्टर के कार्यालय में दी जानी चाहिए ताकि जटिलताओं के लिए उनकी निगरानी की जा सके।