रोजाना 4000 कदम चलने से मिलते हैं कमाल के फायदे, रिसर्च ने किया प्रूफ: Walking 4000 Steps Benefits
Walking 4000 Steps Benefits

Walking 4000 Steps Benefits: एक नए अध्ययन से पता चलता है कि स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रतिदिन 10,000 से कम कदम चल कर भी आपको फायदे मिलते हैं। शीघ्र मृत्यु के जोखिम को कम करने के लिए आप प्रति दिन 5,000 कदम से कम भी चल सकते हैं। रिसर्च कहती है इससे उम्र लंबी होती है। इस मुद्दे को लेकर निष्कर्ष इस सप्ताह यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित हुए थे। 

रिसर्च में निकला चौंकाने वाला डाटा

विश्लेषण के लिए, शोधकर्ताओं ने 17 पिछले अध्ययनों से 226,889 लोगों का डेटा एकत्र किया। उन्होंने दैनिक कदमों पर गौर किया और यह भी देखा कि क्या 7 साल की अवधि के दौरान लोगों की मृत्यु किसी कारण से या हृदय संबंधी कारणों से हुई। अध्ययन में शामिल लोगों की औसत आयु 64 वर्ष थी, और 49% महिलाएं थीं।

हृदय रोग का जोखिम कम

रिसर्च में ये सामने आया कि रोजाना 4000 कदम चलने से हृदय रोग होने का जोखिम काफी कम हो जाता है। इससे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा कम होता है। रोजाना इतना चलने से एक व्यक्ति की हृदय संबंधी समस्याओं से मरने का जोखिम 7% कम हो जाता है।

ब्लड प्रेशर होता है कंट्रोल

रोजाना पैदल चलने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी काफी मदद मिलती है। अध्ययन के अनुसार रोजाना इतना चलने से ब्लड प्रेशर में 5 एचजी तक की कमी देखी जा सकती है। 

यह भी देखें-साइटिका क्या है? जानें इसके लक्षण व उपचार: Sciatica Symptoms and Remedy

एजिंग प्रोसेस होता है स्लो

इसके साथ ही रोजाना 4000 कदम चलने से आपकी उम्र के बढ़ने का प्रोसेस पहले के मुकाबले कम हो जाता है। इससे आप समय से पहले बूढ़े नहीं होते और बढ़ती उम्र के साथ भी जवां दिखते हैं।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...