Find out what celebrities did to cope with postpartum.
Find out what celebrities did to cope with postpartum.

Bollywood Postpartum Recovery: डिलीवरी के बाद मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियां काफी बढ़ जाती हैं। पोस्टपार्टम डिप्रेशन महिला सेहत का एक ऐसा पहलू है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने इस विषय पर हमेशा खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि डिलीवरी के बाद शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव के लिए उन्होंने क्या किया-

22 दिन बाद ही घटाया वजन

‘नो शुगर’ और ‘नो जंक फूड’ पॉलिसी अपना रही हैं इशिता। उन्होंने बताया कि वे आजकल कम तेल और कम मसालों वाला खाना खा रही हैं। साथ ही वे दिनभर में बारबार लेकिन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही खाना खाती हैं। इशिता ने बताया कि उन्होंने ‘नो शुगर’ और ‘नो जंक फूड’ पॉलिसी अपनाई है। इसके अलावा इशिता ने कहा कि तेजी से वजन घटाने में हेल्दी डाइट के साथ-साथ ब्रेस्टफीडिंग का भी अहम योगदान है, क्योंकि इससे काफी कैलोरी बर्न होती है, जो वेट लॉस में मदद मिलती है। इशिता ने नई मॉम्स के लिए सलाह दी है। और कहा, ‘जैसे हर शरीर अलग होता है, वैसे ही हर प्रेग्नेंसी भी अलग होती है। इसलिए आपको वही करना चाहिए जो आपके लिए सबसे बेस्ट हो।’ आपको बता दें, कि इशिता दत्ता ने 10 जून को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के
जन्म की खबर शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी नन्हीं परी के साथ पति वत्सल सेठ और बेटे वायु की एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी।

Bipasha Basu
Bipasha Basu

कोर स्ट्रेंथ को बढ़ाया
पोस्टपार्टम के दौरान वर्कआउट करने से पहले हमें इसी कोर स्ट्रेंथ का ध्यान रखना होता है। यह महिलाओं की पूरी सेहत और बेसिक फिटनेस का सबसे अहम हिस्सा है, इसलिए अधिकांश मां बनने वाली औरतों को अपने कोर में बदलाव होने की शिकायत रहती है। महिलाएं कमजोर, असंतुष्ट और
अब्सेंट माइंडेड महसूस करती हैं। तो उन्हें शुरू में पहले अपने कोर को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। लेबर यानी बच्चा पैदा होने के बाद हर औरत में हीलिंग प्रोसेस का अपना अलग-अलग वक्त होता है। बिपाशा का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान आपको बहुत आराम मिलता है, इसलिए जब आप अपना वर्कआउट रूटीन शुरू करेंगे, तो आपको नया दर्द और कष्ट झेलना पड़ सकता है। तो, इस दौरान आपको एक्सरसाइज और डेली लाइफ को बैलेंस रखने पर ध्यान देना होगा। रोज 20 से 30 मिनट एक्टिव रहने की आदत डालें। पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन मौजूदा वक्त में नई मांओं के बीच एक बहुत ही आम मुद्दा है। इस तरह के अवसाद के लक्षण किसी भी समय दिखाई दे सकते हैं।

Alia Bhatt
Alia Bhatt

डिलीवरी के बाद थेरेपी ली
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुलकर बताया है कि उन्होंने डिलीवरी के बाद थेरेपी ली और
मानसिक स्वास्थ्य को समझने के लिए सहायता ली। शुरुआत में सिर्फ 15‑मिनट की
चलें और सांस‑प्रणायाम शामिल किए।