नेपोटिज्‍म पर ‘शोटाइम’ वेब सीरीज बना रहे हैं करण जौहर: Showtime Web Series
Showtime Web Series

Showtime Web Series: बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म और ग्रुपिज्‍म की बात अक्‍सर होती ही रहती है। बॉलीवुड में नॉन फिल्‍मी बैकग्राउंड से आए लोगों को इंडस्‍ट्री में काम पाने और बने रहे के लिए काफी पापड बेलने पडते हैं। जबकि स्‍टारकिड्स को काम मिलने में कोई दिक्‍कत नहीं होती। ये धारणा गाहे बगाहे चर्चा में आती रहती है। बॉलीवुड में करण जौहर वो निर्माता हैं जिनपर नेपोटिज्‍म को बढावा देने और ग्रुपिज्‍म का आरोप लगता रहा है। उन पर स्‍टार किड्स को इंडस्‍ट्री में लाने से लेकर स्‍थापित करने में मदद करने की बातें होती रही हैं। जिस पर इंडस्‍ट्री के लोगों पर फेवर करने का आरोप है। वही करण जौहर नेपोटिज्‍म पर वेब सीरीज बना रहे हैं। ‘शोटाइम’ नाम की इस वेब सीरीज को करण की धर्मैटिक कम्‍पनी बना रही है। उनकी ये सीरीज डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी।

Showtime Web Series: ‘शोटाइम’ में करण दिखाएंगे नेपोटिज्‍म का सच ?

करण जौहर की सीरीज ‘शोटाइम’ में नेपोटिज्‍म और बॉलीवुड में परिवारवाद की जडों के बारे में बात होगी। फिल्‍मों में इंडस्‍ट्री और इंडस्‍ट्री के बाहर के लोगों के बीच असमानता की जो बात होती रहती है क्‍या वो इस सीरीज में देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक करण जौहर के प्रोडकशन की इस सीरीज में इमरान हाशमी और महिमा मकवाना मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज में इमरान फिल्‍म बिजनेसमैन का रोल निभाएंगे। फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सफल होने के लिए टैंलेंट के अलावा आगे बने रहने के लिए कैसे काम करना पडता है इस बारे में भी दिखाया जाएगा। परिवारवाद पर लम्‍बे समय से हो रही बातों को किसी तरह से सीरीज में दिखाएंग या करण की सीरीज में उनका अपना अलग पहलू देखने को मिलेगा। सीरीज की कहानी गहराइयां फेम सुमित रॉय ने लिखी है। इसका निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार करेंगे।

जल्‍द ही शो ‘कॉफी विद करण’ का अगला सीजन भी होगा स्‍ट्रीम  

करण जौहर के प्रोडक्‍शन की सीरीज  ‘शोटाइम’ डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी। लेकिन इस सीरीज के पहले उनका फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ का अगला सीजन डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा। इस शो में करण हमेशा की तरह सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ से जुडे स्‍कूप दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। हालांकि भले ही करण नेपोटिज्‍म पर सीरीज बना रहे हों लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉफी विद करण के पहले एपिसोड में उनकी फेवरेट आलिया आने वाली हैं। करण पर कई बार आलिया को फेवर करने और उन्‍हें प्रमोट करने के भी आरोप लगते रहे हैं। एक तरफ वे काफी विद करण में आलिया के साथ फिर से नजर आकर नेपोटिज्‍म की बातों को हवा देने का काम करेंगे तो दूसरी तरु सीरीज में इस विषय को इंडस्‍ट्री में दिखाने का प्रयास करेंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...