Show Time Web Series: सेलिब्रिटीज की जिंदगी और उससे जुड़ी बातें आम लोगों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करती रहीं हैं। किसी भी स्टार की जिंदगी उसकी फिल्मों की सफलता पर निर्भर करती है। फिल्में फ्लॉप होने पर स्टार को अर्श से फर्श तक आने में समय नहीं लगता। यही नहीं आजकल बॉलीवुड से जुडा सबसे अहम विषय है नेपोटिज्म। ऐसे ही कुछ मुद्दों को लेकर आ रही है वेब सीरीज ‘शोटाइम’। करण जौहर और अपूर्वा मेहता के प्रोडक्शन तले बनने वाली ये सीरीज बॉलीवुड के शो बिज के बारे में है। इमरान हाशमी सीरीज में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में इमरान के साथ महिमा मकवाना की इनसाइडर और आउटसाइडर की वॉर की झलक देखने को मिल रही है। सीरीज जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
Also read : इन बोल्ड फोटोज़ में इमरान हाशमी की हीरोइन ने ढाया कहर, देखें नेहा शर्मा की हॉट तस्वीरें: Neha Sharma Looks
सिनेमा धंधा नहीं, धर्म है साडा
बॉलीवुड में कई परिवार ऐसे हैं जो पीढी दर पीढी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। ऐसे में परिवार की पुरानी पीढी और नई पीढ़ी के बीच क्रिएटिव डिफरेंस देखने को मिलते हैं। वहीं बॉलीवुड के बाहर से आए लोगों को यहां अपने पैर जमाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं। इसकी झलक ‘शोटाइम’ में देखने को मिल रही है। इस सीरीज के ट्रेलर की शुरूआत ही इमरान हाशमी से होती है। वे कहते हैं कि मुझे ये स्टूडियो खैरात में मिला था। वे मौनी रॉय से कहते हैं इसे अपने दम पर इस मुकाम पर लाने के बाद मुझे क्या मिला, कि मैं इस कुर्सी के लायक नहीं हूं। इसके बाद पत्रकार बनीं महिमा मकवाना की झलक देखने को मिल रही है। जो फिल्म की समीक्षा कर रही हैं और कहती हैं कि पिताजी के पुरस्कारों पर फिल्में बनाने वाले लोग इन हरकतों पर तो नेपोटिज्म भी शरमा जाए। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरूद्दीन शाह की दमदार अदाकरी की झलक भी ट्रेलर में दिखाई गई है। वे कहते हैं सिनेमा धंधा नहीं, धर्म है साडा। ये स्टूडियो जान है मेरी और ये हक दूजा तो क्या कोई अपना भी नहीं छीन सकता। सीरीज में आउटसाइडर बनीं महिमा को इमरान बॉलीवुड में एंट्री देते हैं। दोनों के बीच वॉर शुरू हो जाती है। बाहर से आई महिमा बॉलीवुड पर राज करना चाहती हैं। कैसे इस चमक धमक से भरी दुनिया में लोगों के उसूल बदल जाते हैं। अपने, पराए, दोस्त सभी कैसे रास्ते बदल चढ़ते सूरज को सलाम करने लग जाते हैं। इसकी झलक शोटाइम के ट्रलर में देखने को मिल रही है।
कब और कहां होगी स्ट्रीम
धमाकेदार ट्रेलर और एक से बढ़कर एक कलाकारों को देखने के बाद दर्शक बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। सीरीज में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरूद्दीन शाह, महिमा मकवाना और राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 मार्च को स्ट्रीम होने वाली है।

