Salman in The Bull: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की आने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं। उनकी एक्शन फिल्में हों या परिवारिक सभी किरदारों में उन्हें देख फैंस उत्साहित होते हैं। हाल ही में उनकी एक्शन से भरपूर ‘टाइगर 3’ की रिलीज के बाद एक और जबरदस्त फिल्म के बारे में अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड में प्यार की कहानियां और लार्जर दैन लाइफ किरदारों को पर्दे पर दिखाने वाले करण जौहर सालों बाद सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘द बुल’ नाम की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में सलमान का लुक और किरदार काफी अलग होने वाला है। आइए बताते हैं इस फिल्म से जुडी कुछ खास बातें।
Also read: नेपोटिज्म पर ‘शोटाइम’ वेब सीरीज बना रहे हैं करण जौहर: Showtime Web Series
सलमान पैरामिलिट्री ऑफिसर के किरदार में आएंगे नजर
सलमान खान वैसे तो ‘दबंग’ फिल्म में वर्दी पहन एक अलग तरह की अपना किरदार निभाते नजर आए हैं। हंसते हंसाते चुलबुल पांडे जो न चाहते हुए भी गैंगस्टर्स से भिड़ ही जाते हैं। ‘द बुल’ में भी वे एक बार फिर से फोर्स का हिस्सा बन पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बार वे अपने साहस से दूसरे देश में कारनामों को अंजाम देते नजर आएंग। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द बुल’ पैरामेलिट्री फोर्स के एक ऑफिसर की कहानी से प्रेरित है। ब्रिगेडियर बुलसारा ने 1988 में मालदीव में एक बचाव कार्य का नेतृत्व किया था। उनके जीवन के साहसिक कार्यो से प्रेरित ‘द बुल’ में सलमान उन्हीं का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस किरदार के लिए सलमान खान तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी।
25 सालों बाद करण और सलमान साथ आए
करण जौहर और सलमान खान ने साथ में न के बराबर ही फिल्में की हैं। सालों पहले करण की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान ने कैमियो किया था। अब लगभग 25 सालों बाद करण जौहर और सलमान खान एक साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन करने वाले हैं। हाल ही में इसके बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा था कि वो करण के प्रोडक्शन ही ‘द बुल’ में काम कर रहे हैं। वहीं सलमान खान की अन्य फिल्मों पर भी काम चल रहा है। वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’, दबंग का अगला पार्ट और किक पर भी काम कर रहे हैं। तो भाईजान के फैंस को आने वाले समय में उनके एक्शन के साथ रोमांस और इमोशंस से भरपूर फिल्में देखने को मिलने वाली हैं।
