Saif Ali Khan bought a holiday home in Qatar said It is completely safe
Saif Ali Khan bought a holiday home in Qatar said It is completely safe

Overview: सैफ अली खान ने कतर में खरीदा हॉलिडे होम

Saif Ali Khan Bought Home in Qatar: सैफ अली खान पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कुछ वक्त पहले ही एक अनजान शख्स ने जानलेवा हमला किया था। हमले की घटना के 3 महीने बाद अब सैफ अली खान अपने काम पर वापस लौट चुके हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर द ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के प्रमोशन में बिजी हैं। ‌इसी बीच उन्होंने अलफर्डन ग्रुप द्वारा आयोजित एक्सप्रेस इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कतर के दोहा में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। 

Saif Ali Khan Bought Home in Qatar: सैफ अली खान पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कुछ वक्त पहले ही एक अनजान शख्स ने जानलेवा हमला किया था। हमले की घटना के 3 महीने बाद अब सैफ अली खान अपने काम पर वापस लौट चुके हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर द ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के प्रमोशन में बिजी हैं। ‌इसी बीच उन्होंने अलफर्डन ग्रुप द्वारा आयोजित एक्सप्रेस इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कतर के दोहा में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। 

सैफ अली खान ने कतर में खरीदी प्रॉपर्टी 

सैफ अली खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने कतर में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, “छुट्टियों के लिए हम अक्सर घर के बारे में सोचते हैं। कुछ ऐसी भी चीज हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह बहुत ज्यादा दूर नहीं है। यहां पहुंचना काफी आसान है। ‌सबसे जरूरी बात तो यह है कि यह सबसे सेफ है। मुझे वहां रहना बहुत ही अच्छा लगता है।”

सैफ के घर में घुसकर किया गया था हमला 

सैफ अली खान ने अपने नए घर के बारे में बात करते हुए, उसे सुरक्षित बताया है। दरअसल, 3 महीने पहले 16 जनवरी को बांद्रा इलाके में उनके 12 मंजिला अपार्टमेंट में एक घुसपैठियों उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना की बात से ही सैफ अली खान अपनी सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित है। ‌

सैफ को पसंद आया कतर 

सैफ ने कहा, “मैं वहां कुछ काम करने गया था और मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था। मैं वहां रुका और मुझे लगा कि यह अद्भुत है और वहां प्राइवेसी और रॉयलिटी का कॉम्बिनेशन था, जो मुझे बहुत पसंद आया।” उन्होंने आगे कहा, “मेन बात यह है कि यह शांतिपूर्ण और एकांत जगह है, अगर आप ऐसी ही चीज की तलाश में हैं।” उन्होंने अपनी नई प्रॉपटी को लेकर बात करते हुए कहा, “यह रहने के लिए सच में एक बहुत ही प्यारी जगह है और जब आप वहां होते हैं, तो आपको सपनों जैसा एहसास होता है। वहां के नजारे, खानपान और लाइफस्टाइल ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी वजह से मैंने वहां प्रॉपटी लेने का फैसला किया है।”

नई प्रॉपटी के लिए एक्साइटेड है फैमिली

एक्टर ने कहा कि वह अपने परिवार, खासकर अपने और पत्नी करीना कपूर और बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ इस प्रॉपटी पर जाने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। दोहा में हाल ही में खरीदी गई प्रॉपटी के अलावा, सैफ के पास लंदन और गस्ताद में भी घर हैं। भारत में, बांद्रा अपार्टमेंट के अलावा, वह अक्सर हरियाणा में पटौदी पैलेस की अपनी पैतृक संपत्ति पर जाते हैं। उनके पास इंडिया में भी कई प्रॉपटीज हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...