Saifeena Love Story: सैफ अली खान और करीना कपूर खान को सोलमेट कपल के रूप में जाना जाता है। यह कपल अपनी बॉन्डिंग से फैंस को इश्क के रंग में रंगने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह 2012 की बात है, जब सैफ ने करीना से शादी की थी। उसके बाद, यह कपल दो प्यारे बच्चों, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के पेरेंट्स बन गए। सैफ और करीना ने बार-बार साबित किया है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। हालाँकि, एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने डेटिंग के दिनों के एक अनसुने किस्से का राज खोला, जब करीना के साथ सैफ के रिश्ते को जानने के बाद रानी मुखर्जी ने उन्हें एक अच्छी और काम की सलाह दी थी।
Also read: ‘जाने जां’ के साथ करीना कपूर का ओटीटी पर डेब्यू, जानें कब रिलीज होगी मूवी: Kareena OTT Debut
सैफ अली खान- करीना कपूर खान के रिश्ते पर रानी मुखर्जी की सलाह
सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की। सैफ और रानी 90 के दशक के लोगों की फेवरेट ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक हुआ करते थे। रानी के बारे में बात करते हुए सैफ ने रानी को “अमेजिंग” बताया। सैफ ने एक सलाह का भी राज खोला किया जो उन्हें रानी ने दी थी।
उन्होंने बताया जब वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब रानी ने सैफ को करीना के साथ रिश्ते पर कहा कि “वो दोनों के रिश्ते को ऐसे देखे कि एक घर मे दो स्टार्स है”। सैफ ने कहा कि उस समय, उन्हें रानी की बात का मतलब समझ में ज्यादा नहीं आया था, लेकिन अब वह इसे बहुत अच्छे से समझते हैं। सलाह यह थी कि दोनों लोगों को घर में समान रूप से योगदान देना चाहिए। दोनों भागीदारों के बीच संतुलन बनाए रखें, जैसे कि यदि एक काम कर रहा है, तो दूसरे को बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। रानी का साफ मतलब था कि सैफ करीना को समानता का सम्मान दें।
