'जाने जां' के साथ करीना कपूर का ओटीटी पर डेब्यू, जानें कब रिलीज होगी मूवी: Kareena OTT Debut
Kareena OTT Debut

Kareena OTT Debut: अभिनय की बात हो या अदाओं की करीना कपूर खान वो हैं जो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं। फिलहाल करीना ओटीटी पर अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी सीरीज 21 सितंबर को रिलीज होगी। आपको बता दें कि करीना की सीरीज ‘जाने जान’ क्राइम थ्रिलर है। इसका ट्रेलर जवान की रिलीज के साथ आउट होगा। जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है।

रिलीज का दिन है खास

वैसे तो बॉलीवुड सितारों की फिल्में रिलीज होती रहती हैं। लेकिन करीना की इस फिल्म की रिलीज डेट अपने आप में एक खासियत लिए है। इस दिन करीना का बर्थडे होता है। इस बार करीना 43 वां बर्थडे मना रही हैं। वहीं इस बार का बर्थडे ओटीटी डेब्यू की वजह से खास रहने वाला है। नेटफि्लक्स ने इंस्टाग्राम पर खास अंदाज में इस फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है कि जाने जां आ रही है हमारी अपनी जाने जां की बर्थडे पर।

जापानी नॉवेल पर बेस्ड है फिल्म

‘जाने जान’ जापानी राइटर हिगाशिनो कीगो के 2005 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर बनी फिल्म है। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो हमेशा की तरह इस बार भी अपने रोल से कमाल दिखाएंगी। जब से इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ी फोटोग्राफ करीना ने शेअर की है उनके फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है।रेड ड्रेस में वह बहुत गॉर्जियस नजर आ रही हैं। उनके साथी कलाकार कोट-पैंट के फॉर्मल लुक में है। इससे पहले वे आमिर खान के साथ मूवी लाल सिंह चढ्‌ढा में नजर आई थीं। उन्होंने फोटो का कैप्शन देते हुए लिखा है क्या आप इसके लिए रेडी हैं?