कुलचा बनाने के लिए बेस्ट हैं ये वीडियो: Kulcha Recipe
Kulcha Recipe

कुलचा बनाने के लिए बेस्ट हैं ये वीडियो

अगर आप कुलचा बना लें तो किसी भी स्पेशल डिश के साथ इसका कॉम्बिनेशन किया जा सकता है। हालांकि, बाज़ार जैसे कुलचा घर पर बनना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप इन वीडियो की मदद से कुलचा बनाएंगे तो आपके ये कुलचे रेस्टोरेंट से भी बढ़िया बनेंगे।  

Kulcha Recipe: छोले, चने, पनीर की सब्ज़ी या और भी बहुत सी सब्ज़ियों के साथ कुलचा होने से उनका टेस्ट और बढ़ जाता है। यहाँ तक कि बटर चिकन के साथ भी कुलचा का टेस्ट बहुत अच्छा आता है। यानी अगर आप कुलचा बना लें तो किसी भी स्पेशल डिश के साथ इसका कॉम्बिनेशन किया जा सकता है। हालांकि, बाज़ार जैसे कुलचा घर पर बनना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप इन वीडियो की मदद से कुलचा बनाएंगे तो आपके ये कुलचे रेस्टोरेंट से भी बढ़िया बनेंगे।  

कुनाल कपूर के इस वीडियो से आप रेस्टोरेंट स्टाइल का कुलचा बिना ओवन के तवे पर ही बना सकते हैं।  इन्होने मैदा में पिघला हुआ बटर भी डाला है जिससे यह बहुत ही सॉफ्ट रहता है और थोड़ा सा बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा भी डाला है।  दही का इस्तेमाल किया है जिससे ख़मीर जल्दी आता है।  इन्होने बताया है कि आटे  को गूंथना बहुत अच्छे से है।  फिर बेलकर एक साइड में थोड़ा पानी लगाकर तवे पर डालकर सेंकना है।  उनके इस वीडियो को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

तवे पर कुलचा बनाना है तो कुक विद लुबना का यह वीडियो आपके बहुत काम आएगा।  गरम पानी में इन्होने चीनी और यीस्ट 10 मिनट तक डालकर रखा है फिर इस पानी को मैदा में डालना है और दही भी डालना है जिससे कुलचे अच्छे से फूलें।  डो को फिर एक घंटे के लिए छोड़ देना है।  अब बेलकर पानी लगाकर गरम तवे पर डालकर इसको ढँक कर थोड़ी देर पकने दें फिर पलट दें और दूसरी तरफ से भी ऐसे ही पकने दें।  उनके इस वीडियो को 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

बिना यीस्ट के कुलचा बनाना चाहते हैं तो आप मसाला किचन का यह वीडियो जरूर देख लें।  इन्होने बताया है कि आप कुलचा तवे या कडाही में बना सकते हैं।  मैदे को हल्के गर्म पानी से गूंथें।  मैदे की लोई पर कलोंजी और थोड़ा सा हरा धनिया लगा दें और फिर उसको बेलकर तवे पर सेक लें।  उनके इस वीडियो को 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

कुक विद पारुल का यह वीडियो देखकर भी आप एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल का कुलचा बना सकते हैं।  इन्होने भी यीस्ट का इस्तेमाल नहीं किया है।  कुलचे अच्छे बनें इसके लिए आटा खूब मसल मसल कर देर तक गूंथना है और इसको लचीला बनाना है।  उनके इस वीडियो को 341 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video

नीतू कुकिंग रेसिपी में भी बहुत ही आसान तरीके से कुलचा बनाना सिखाया है।  इन्होने बताया है कि मैदा का डो बनाते समय पानी बहुत ही कम डालना है और कुलचे का आकार थोड़ा छोटा रखना है।  कुलचा सेंकने के बाद उस पर अच्छे से बटर लगाना है।  उनके इस वीडियो को 290 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं।

YouTube video