क्या करें जब बच्चे छिपाएं अफेयर की बात: Parenting Tips
When Child Hide Affair With Parents

जब बच्चा पेरेंट्स से छिपाए अफेयर की बात

जब पेरेंट्स को बच्चों की अफेयर की बात पता चलती है तो पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और बच्चे के साथ सही से बर्ताव करना चाहिए ताकि बच्चे को समझाने में आसानी होI

Parenting Tips: जब बच्चे टीनएज में होते हैं तो अपोजिट जेंडर की तरफ आकर्षित होना आम बात हैI वे अपने क्रश को खुश करने के लिए पेरेंट्स से छुप-छुप कर कई चीजें करते हैंI अगर पेरेंट्स उनसे कुछ पूछते भी हैं तो उन्हें लगता है कि पेरेंट्स उनकी ज़िन्दगी में दखल दे रहे हैंI ऐसे में जब पेरेंट्स को बच्चे की अफेयर की बात पता चलती है तो वे बिना सोचे-समझे रिएक्ट करते हैं और बच्चे को डांटना शुरू कर देते हैंI पेरेंट्स के ऐसा करने पर बच्चे अपने ही पेरेंट्स को दुश्मन समझने लगते हैं और उनसे दूरी बनाने लगते हैंI इसलिए इस तरह की स्थिति में जरूरी है कि पेरेंट्स समझदारी से काम लें और बच्चे के साथ सही से बर्ताव करें ताकि बच्चे को समझाना आसान होI   

Parenting Tips
Parenting Tips-Get feedback from friends

अगर आपको कहीं से पता चलता है कि आपके बच्चे का किसी के साथ अफेयर चल रहा है तो आप एक दम से पैनिक ना हो जाएँ, बल्कि थोड़ा धैर्य से सोच-समझ कर चीजों को संभालेंI इसके लिए आप पहले अपने बच्चे के दोस्तों से बात करें, उसने जानने की कोशिश करें कि इस बात में कितनी सच्चाई हैI क्या उनका बच्चा हमेशा ही ऐसा कुछ करता है या वह पहली बार ऐसा कुछ कर रहा है, ताकि आपको अपने बच्चे के बारे में सब कुछ अच्छे से पता होI  

Try to understand
Try to understand children’s emotions

जब आपको अपने बच्चे के अफेयर की बात पता चले तो आप एकदम से बच्चे पर गुस्सा ना करें और ना ही उसे डांटे कि उसने क्या किया, बल्कि बच्चे के इमोशंस को समझेंI अगर आप जल्दबाजी दिखा कर बच्चे के साथ सख्ती से पेश आएंगी तो ऐसा भी हो सकता है कि बच्चा आपको ही गलत समझने लगे और आपकी बात भी ना सुनेI

impose restrictions
Do not impose restrictions

अक्सर ऐसा होता है कि जब पेरेंट्स को बच्चे की अफेयर की बातें पता चलती हैं तो वे बच्चे को अकेले घर से बाहर नहीं जाने देते हैं, उस पर तरह-तरह की पाबंदियां लगाने लगते हैंI अगर बच्चा कुछ कहता भी है तो उसे बिना बात के ही डाँटते लगते हैं, ताना मारते हैंI पेरेंट्स के ऐसा बर्ताव करने से बच्चे परेशान होकर गलत कदम भी उठा लेते हैंI इसलिए आप ऐसा कुछ करने के बजाए बच्चों को घर में एक फ्रैंडली माहौल देंI उसे बार-बार यह ना बताएं कि उसने कुछ गलत किया है, जिसकी वजह से अब उसे पहले के जैसी आजादी नहीं मिलेगी, बल्कि उसके साथ सामान्य सा व्यवहार करेंI

try to communicate
try to communicate

जब आपको कहीं से पता चले कि आपके बच्चे का अफेयर चल रहा है तो आप एकदम से जाकर अपने बच्चे से ना पूछ लें, बल्कि आप अपने बच्चे के साथ थोड़ा समय बिताएं और बातों ही बातों में बच्चे से उसकी दिल की बात जानने की कोशिश करें कि आखिर आपका बच्चा किस इमोशंस से गुजर रहा हैI