बच्चा करता है जिद, ऐसे बनाएं बच्चे को समझदार: Parenting Tips
How To Treat Stubborn Child

इन टिप्स से जिद्दी बच्चे को बनाएं समझदार

जब बच्चा जिद करता है तब माता-पिता को गुस्सा करने के बजाए समझदारी से काम लेना चाहिए और अपने बच्चे को समझदार बनाने की कोशिश करना चाहिए, ताकि उनका बच्चा अपने जिद्दी स्वभाव को छोड़ देI

Parenting Tips: बच्चे की अच्छी परवरिश करना काफी चुनौती भरा काम हैI अगर बच्चे की परवरिश में छोटी-छोटी बातों का ध्यान ना रखा जाए तो इससे बच्चा ना सिर्फ बदमाशी करता है बल्कि जिद्दी स्वभाव का भी हो जाता है और अपनी बात मनवाने के लिए माता-पिता को ब्लैकमेल भी करने लगता हैI इस तरह कि स्थिति में जरूरी है कि माता-पिता गुस्सा करने के बजाए समझदारी से काम लें और अपने बच्चे को समझदार बनाने की कोशिश करें, ताकि उनका बच्चा अपने जिद्दी स्वभाव को छोड़ देI

Also read: नए पेरेंट्स को अपनाने चाहिए ये टिप्स, बच्चा हमेशा रहेगा खुश

Parenting Tips
listen to the child

घर में जब बच्चे देखते हैं कि पेरेंट्स अपने काम में व्यस्त हैं और उनकी बात नहीं सुन रहे हैं या उनकी तरफ नहीं ध्यान दे रहे हैं तो वे उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए छोटी-छोटी चीजों को लेकर जिद करना शुरू कर देते हैंI उन्हें लगता है कि उनके ऐसा करने से पेरेंट्स उन पर ध्यान देंगे और उनकी बात सुनेंगेI इसलिए आपको यह जल्दी समझना होगा कि आप बच्चे की बातों को अनदेखा करने के बजाए उसकी बात शांति से सुनें और समझने की कोशिश करें कि बच्चा आपसे क्या कहना चाह रहा हैI

Avoid arguing with the child
Avoid arguing with the child

जब हमारे बच्चे किसी चीज़ को लेकर जिद करते हैं तो पेरेंट्स उनसे कई तरह की बातें कहने लगते हैं, जिसके जवाब में बच्चे भी अपनी बात रहते हैं और यहीं से पेरेंट्स और बच्चों के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो जाता हैI कभी भी किसी बात को लेकर अपने बच्चे के साथ बहस ना करें, क्योंकि ऐसा करके आप अपने बच्चे को खुद से बिगाड़ते हैं और अपनी बॉन्डिंग को ख़राब करते हैंI आप किसी भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले बच्चे की बात को समझने की कोशिश करें और उसे प्यार से समझाएंI 

connect with the child emotionally
connect with the child emotionally

कई बार ऐसा भी होता है कि कामकाजी पेरेंट्स बच्चे को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से बच्चा अन्दर ही अन्दर भावनात्मक रूप से कमजोर होता जाता है और जब पेरेंट्स उससे कुछ कहते हैं तो वह अपनी नाराजगी दिखाने के लिए गुस्सा होता है या फिर अपना जिद्दी स्वभाव दिखाने लगता हैI इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बच्चे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ें, उसे रिश्तों की अहमियत समझाएंI  

जब बच्चे किसी चीज़ को लेकर बार-बार जिद करते हैं तो परेशान होकर पेरेंट्स भी अपना आपा खो देते हैंI उन्हें डांटने लगते हैं और उनपर गुस्सा करने लगते हैंI आप अपनी तरफ से बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव करने से बचें, क्योंकि आपको ऐसा करते देख बच्चा और भी ज्यादा जिद्दी स्वभाव का बन जाता हैI

Never force your child.
Never force your child.

बच्चे के साथ कभी भी किसी चीज़ को लेकर जबरदस्ती ना करेंI अगर आप बच्चे के साथ जबरदस्ती करेंगी तो बच्चा भी अपनी तरफ से मना करने की कोशिश करेगा और अपनी बात मनवाने के लिए जिद करना शुरू कर देगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...