Rohit Shetty breaks silence on rumours of rift with Shah Rukh Khan after Dilwale
Rohit Shetty breaks silence on rumours of rift with Shah Rukh Khan after Dilwale

Overview: शाहरुख खान से अनबन की अफवाहों रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Rohit Shetty Relation With Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के बाद से ही इन दोनों को हिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी के तौर पर देखा जाने लगा। साल 2015 में इन दोनों ने साथ में फिल्म दिलवाले की थी। हालांकि, दिलवाले बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म ने 148.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

SRK and Rohit Shetty Fight: शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के बाद से ही इन दोनों को हिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी के तौर पर देखा जाने लगा। साल 2015 में इन दोनों ने साथ में फिल्म दिलवाले की थी। हालांकि, दिलवाले बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म ने 148.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

कई रिपोर्ट्स का ऐसा दावा है कि दिलवाले की खराब परफॉर्मेंस के कारण शाहरुख खान और रोहित शेट्टी के बीच आपसी मनमुटाव आ गया था। सालों बाद रोहित शेट्टी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शाहरुख के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव को सीधे नकार दिया है। 

इंटरव्यू में किया खुलासा 

गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर कोमल नाहटा के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ अपने मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हमारे बीच एक रिस्पेक्ट है और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत ही हमने हमारे खुद के प्रोडक्शन हाउस खोल लिए। हमने डिसाइड किया कि हम अपनी-अपनी खुद की फिल्में बनाएंगे। अगर लॉस होगी भी, तो हमारा खुद का होगा। हालांकि, हमारा कोई लॉस नहीं हुआ।” 

दिलवाले को लेकर कही ये बात

Said this thing about Dilwale
Said this thing about Dilwale

रोहित शेट्टी ने कहा कि दिलवाले को विदेशों में बड़ी सफलता मिली। खासतौर से, इसका प्रोडक्शन SRK और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी से बड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा।

बता दें कि दिलवाले में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कृति सनोन, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, विनोद खन्ना, चेतना पांडे, संजय मिश्रा, कबीर बेदी, मुकेश तिवारी, नवाब शाह और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह 18 दिसंबर, 2015 को सिल्वर स्क्रीन पर आई थी।  

रोहित ने अपने रिश्तों पर की बात

इसी बातचीत में रोहित ने इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की और उन्होंने अजय देवगन, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ अपने करीबी रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने अजय को प्यार से अपना बड़ा भाई बताया। दीपिका के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंघम का आखिरी शेड्यूल फिर से शूट किया था, जब वह चार महीने की प्रेग्नेंट थीं।

किंग की तैयारी में बिजी हैं किंग खान

Shahrukh Khan got his first film because of his nose
King Khan is busy preparing for King

इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, रोहित शेट्टी फिलहाल सिंघम अगेन पर काम कर रहे हैं, जो उनकी पुलिस जगत की अगली फिल्म है, जिसमें कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...