Overview:
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त की जगह लेने पर खुलकर बातचीत की और इसके लिए किस्मत को श्रेय दिया। उन्होंने संजय दत्त को कल्ट स्टार बताया और फिल्म में उन्हें रिप्लेस करने की असल वजह शेयर की।
Ravi Kishan on Replacing Sanjay Dutt in Son Of Sardaar 2: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में रवि किशन एक बेहद दिलचस्प बिहारी सरदार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में हाल ही राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान, जब रवि किशन से पूछा गया कि उन्हें इस फिल्म में यह भूमिका कैसे मिली और उन्होंने संजय दत्त जैसे बड़े स्टार को कैसे रिप्लेस किया। आइए जानते हैं, इस सवाल पर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने क्या कहा।
‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त की जगह लेने पर बोले रवि किशन
अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त की जगह लेने को लेकर रवि किशन ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए मूल रूप से संजय दत्त को ही कास्ट किया गया था। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था, इसलिए अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं। रवि ने बताया कि संजय दत्त का वीजा अप्रूव नहीं हो पा रहा है, जिस कारण अजय देवगन ने उन्हें फिल्म में ये भूमिका निभाने के लिए कहा।
रवि ने कहा, “मैंने और अजय देवगन ने सिंघम रिटर्न्स में साथ काम किया था, और वहां उन्हें मेरा काम पसंद आया। सेट पर थोड़ी दोस्ती हुई और फिर मैं चुनाव में बिजी हो गया। लेकिन एक दिन अचानक उनका फोन आया और उन्होंने कहा – “यार रवि, एक प्रॉब्लम है, तुम्हारे 40 दिन मिल सकते हैं? अब्रॉड।” उनकी बात सुनकर मैं ब्लैंक हो गया, मैंने कहा- 40 दिन एक साथ? तब उन्होंने बताया कि संजय दत्त का वीजा ब्रिटेन गवर्नमेंट ने रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने आगे कहा- रोल बहुत पावरफुल है।
रवि किशन ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को बताया ‘कल्ट स्टार’
आगे रवि किशन ने बताया कि उन्होंने फिर जैसे तैसे समय निकाला। रवि ने इसका श्रेय किस्मत को दिया और कहा कि संजू बाबा को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। रवि कहते हैं कि ये सब डेस्टिनी का खेल है- “संजय दत्त एक कल्ट स्टार हैं, उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। लेकिन संजू बाबा के साथ ऐसा कुछ हो गया, इसलिए मैं आ गया। अब इसे डेस्टिनी कहें या किस्मत, क्या कहें, मुझे नहीं मालूम।” उन्होंने आगे कहा “संजय दत्त को कोई मैच नहीं कर सकता।”
आपको बता दें कि रवि किशन ‘लापता लेडीज’ और ‘मामला लीगल है’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं। और अब वे पहली बार अजय देवगन के साथ फिल्म में एक बिहारी सरदार की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
रवि किशन ने बताया कि फिल्म में लोग बिहारी सरदार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
रवि ने कहा – “मैं इस फिल्म के लिए अजय देवगन का शुक्रगुजार हूं। लोग कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त नहीं मिलते, लेकिन अजय देवगन एक बहुत अच्छे और दिलवाले इंसान हैं।”
