यात्रियों की यात्रा मजेदार बनाएगा पिकाचू जेट
4 जून से पिकाचू जेट अपनी उड़ान भरेगा। प्लेन बाहर से भी पोकेमॉन थीम में पेंट किया गया है और विमान के अंदर भी इस कैरेक्टर से जुड़ी चीज़ें देखने को मिलेगी।
Pokemon Jet: पोकेमॉन कैरेक्टर पिकाचू अब यात्रियों को प्लेन में भी दिखाई देगा। जापान की ऑल निपॉन एयरवेज (एएनए) ने पोकेमॉन कंपनी के साथ गठबंधन किया है और अब उनके विमान पोकेमॉन थीम पर नज़र आएंगे। प्लेन बाहर से भी पोकेमॉन थीम में पेंट किया गया है और विमान के अंदर भी इस कैरेक्टर से जुड़ी चीज़ें देखने को मिलेगी। एयरलाइंस ने प्लेन का नाम पिकाचू जेट एनएच रखा है।
4 जून से पिकाचू जेट अपनी उड़ान भरेगा। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ान भरेगा। पिकाचू जेट की कैपेसिटी 246 यात्रियों की है।
यह भी देखे-श्रीकांतेश्वर रथ यात्रा में शामिल हुए लाखों श्रद्धालु: Srikanteshwara
