5 हजार किलो तरबूज से सजी हनुमान वाटिका: Hanuman Jayanti 2023
Hanuman Jayanti Special

हनुमान जन्मोत्सव में सजा मंदिर

तीन दिन के इस उत्सव में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर 11 तरह के फलों के रस से महाअभिषेक भी किया जाएगा।

Hanuman Jayanti: तरबूज की वाटिका में विराजे हनुमान की ये तस्वीर मध्यप्रदेश स्थित इंदौर के वीर अलीजा मंदिर की है। हनुमान जयंती के मौके पर कुछ इस तरह से पूरा मंदिर सजाया गया। 5 हजार किलो तरबूज से इस वाटिका को तैयार किया गया है। इस वीर आलीजा हनुमान मंदिर में दर्शन करने और श्रृंगार को देखने के लिए हजारों भक्त पहुंचे। 11 हजार दीपक से मंदिर को सजाया भी गया।

तीन दिन के इस उत्सव में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर 11 तरह के फलों के रस से महाअभिषेक भी किया जाएगा।

यह भी देखे-पोकेमॉन थीम पर प्लेन, जापानी एयरलाइंस में पिकाचू से जुड़ी चीज़ें दिखेंगी: Pokemon Jet

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...