Parineeti Chopra News: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में एक शानदार पंजाबी वेडिंग से अपने रिश्ते पर सरकारी मुहर लगा दी थी। शादी के बाद से ही सभी त्यौहारों की तस्वीरें दोनों के फैंस को खुश कर रहीं है। लगातार परिणीति को गुलाबी चूड़े और सिंदूर में मीडिया कैप्चर करती आयी है। जिसने फैन्स की दिल की धड़कन को बढ़ा कर रखा है। अब परिणीति के राजनीति में शामिल होने वाली बात ने ख़बरों के बाजार को गर्म कर दिया है।
Also Read: जानिए परिणीति और राघव की लव स्टोरी: Parineeti and Raghav
Parineeti Chopra News: क्या पालिटिक्स वर्ल्ड में शामिल होंगी परिणीति ?
वडोदरा में एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने अपने हसबैंड की पालिटिक्स में साझेदारी को देखते हुए अपने पालिटिक्स में एंट्री की पॉसिबलिटी पर अपने विचार शेयर किए। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि “राघव को बॉलीवुड के बारे में कुछ पता नहीं है और परिणिति को पालिटिक्स की कोई समझ नहीं है। इसलिए, वो राजनीति में कदम नहीं रख सकती है।
परिणिति ने आगे कहा कि, “माना हम पब्लिक फिगर है लेकिन फिर भी देश से इतने ढेर सारे प्यार की उम्मीद नहीं की थी। परिणिति का कहना है कि जब आप सही व्यक्ति के साथ होते हैं, तो शादीशुदा जिंदगी वाकई मैजिकल बन जाती है। साथ ही एक अन्य इंटरव्यू में, परिणिति ने कहा था कि “शादी शुदा जिंदगी में सही साथी के साथ होना इसे एक असाधारण जर्नी बना देता है। भले ही दोनों अलग अलग फिल्ड से जुड़े है लेकिन वो फिलहाल राजनीति में शामिल होने की नहीं सोच रही।
किन फ़िल्मों में आयेंगी नज़र
परिणीति इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित आने वाली फिल्म चमकीला में दिलजीत दोसानिह के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म दो प्रसिद्ध पंजाबी गायकों, अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके लिए उन्होंने 6 महीने अपना वेट बढ़ाया था, और आजकल वो जिम में पसीना बहा रही हैं।
