celebs wedding

Celebrity Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इस समय इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक है और हर जगह बस इन्हीं के बारे में बातें हो रही है। 13 मई को इन दोनों ने सगाई की थी और इसके बाद से जैसे फैंस बस यही जानना चाहते हैं कि कपल शादी कब करने वाला है। अब हाल ही में इन दोनों को राजस्थान में देखा गया जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

राजस्थान पहुंचा कपल

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां यह दोनों बहुत ही सिंपल लुक में दिखाई दिए। परिणीति ने जहां प्लाजो और कुर्ता पहना हुआ था तो राघव कुर्ता और पेंट में नजर आए दोनों ने ट्विनिंग कर रखी थी और साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। तस्वीर सामने आने के बाद ये कहना शुरू किया जा चुका है कि ये राजस्थान में शादी करने वाले हैं।

कई सेलेब्स ने राजस्थान में रचाई शादी

अगर राघव और परिणीति राजस्थान में शादी कर भी लेते हैं तो फैंस को आश्चर्य नहीं होने वाला है। क्योंकि यह दोनों अकेले नहीं होंगे, जो यहां पर शादी रचाने जा रहे हैं। इसके पहले खुद परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी रचाई थी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भी यही शादी की थी और सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी राजस्थान में ही पति पत्नी बने थे।