parineeti chopra announces pregnancy
parineeti chopra announces pregnancy

Overview:

परिणीति और राघव ने एक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। इसी पोस्ट में एक छोटा सा वीडियो भी है, जिसमें परिणीति और राघव एक पार्क में साथ-साथ टहलते नजर आ रहे हैं।

parineeti chopra announces pregnancy : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इस क्यूट कपल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके बेहद खूबसूरत अंदाज में अपने माता-पिता बनने की खुशी दुनिया के साथ शेयर की।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दी गुड न्यूज

परिणीति और राघव ने एक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। इस पोस्ट में एक बेहद खूबसूरत केक की तस्वीर नजर आ रही है। केक को एक गोल प्लेट में रखा गया है, जिसके पीछे हल्के बेज रंग का कपड़ा और आसपास सफेद फूल सजाए गए हैं। केक के ऊपर छोटे बच्चे के पैरों के सुनहरे निशान बने हुए हैं। साथ ही लिखा है ‘1 + 1 = 3’। ऐसे में यह सीधा इशारा है कि जल्द ही ये जोड़ी दो से अब तीन होने जा रही है।

वीडियो भी किया है शेयर

इसी पोस्ट में एक छोटा सा वीडियो भी है, जिसमें परिणीति और राघव एक पार्क में साथ-साथ टहलते नजर आ रहे हैं। दोनों की पीठ कैमरे की ओर है और वे एक-दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़ते जा रहे हैं। जाहिर है यह पल दोनों की जिंदगी के लिए नया पड़ाव है। इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा है, हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर है… असीम आशीर्वाद। इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

बॉलीवुड सेलेब्स दे रहे बधाई

फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स कपल को बधाइयां दे रहा है। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा, बधाई हो डार्लिंग। वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी कपल को बधाई दी है। परिणीति की पोस्ट पर उनकी कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी बधाई दी है। अनन्या पांडे ने भी पोस्ट किया, बधाई हो परी। इसी के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, हुमा कुरैशी, रकुल प्रीत, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित कई सेलेब्स इस कपल को बधाई दे रहे हैं।

कपिल के शो पर राघव ने दिया इशारा

इस गुड न्यूज की थोड़ी सी झलक फैंस को पिछले दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर मिली थी। शो में राघव और परिणीति एक साथ पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में पूछा था कि क्या घर में ‘गुड न्यूज’ आने वाली है? राघव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, दे देंगे…किसी न किसी मोड़ पर! उस वक्त सब इसे मजाक समझ रहे थे, लेकिन अब ये बात सच हो गई है।

राजस्थान में हुई थी ग्रैंड वेडिंग

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीम वेडिंग 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर में हुई थी। शादी में फिल्मी सितारों के साथ-साथ कई बड़े राजनीतिक चेहरे भी शामिल हुए थे। लीला पैलेस होटल में हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। शादी के बाद से ही दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते हैं। परिणीति अक्सर अपने पति के राजनीतिक करियर को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करती रहती हैं। वहीं राघव भी पत्नी का हर कदम पर साथ देते दिखते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...