Lalit Modi and Sushmita
Lalit Modi and Sushmita Sen

Lalit Modi and Sushmita: 47 साल की सुष्मिता सेन एक बार फिर अपने लव कनेक्शन को लेकर चर्चा में हैं. आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी के साथ इन दिनों रिलेशनशिप में हैं .दोनो ने अपने और सुष्मिता सेन के लव कनेक्शन को कन्फर्म किया है. दोनों एक दूसरे के साथ विदेश में क्वालिटी टाइम बिता रहें है.

दोनों कर सकते हैं शादी :

सुष्मिता सेन और ललित मोदी जल्द शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटो वायरल होने के बाद शादी की अफवाह भी तेजी से उड़ी थी. जिसके बाद ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया के जरिये ये खुलासा किया है कि अभी उन दोनों ने शादी नहीं की, सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहें है.

ललित ने सुष्मिता ‘बेटर हाफ’ कहा:

Lalit Modi and Sushmita
Sushmita Sen with Lalit Modi

ललित मोदी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर सुष्मिता सेन के साथ फोटो साझा करते हुए उन्हें ‘बेटर हाफ’ बताया है. इस पोस्ट के बाद लोगों को लगा की शायद दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि ललित मोदी ने अपने दूसरे ही ट्वीट से इस बात को साफ कर दिया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.

कौन है ललित मोदी?:

ललित मोदी आईपीएल के पहले चेयरमैन हैं. वो पांच सालों तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन का अध्यक्ष पद भी संभाला था.

वांटेड हैं ललित मोदी:

आईपीएल फाउंडर और बिजनेस मैन ललित मोदी भारत मे वांटेड हैं. वो यहां से देश छोड़ कर भागे हुए हैं. उनकी भारत में एंट्री भी बंद है. ऐसे में सुष्मिता सेन मालदीव में छुट्टियां मना रहीं है.

दोनों के बीच 10 साल का फासला है:

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के बीच करीब दस साल का फासला है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता खुद से बड़े आदमी के साथ रिलेशनशिप में आईं हैं. इससे पहले भी उनके जो भी लव अफेयर्स रहें हैं उनमें या तो सुष्मिता खुद बड़ी रहीं है या अपने पार्टनर से छोटी रहीं हैं.

Leave a comment