Lalit Modi Dating News: ललित मोदी वो हस्ती हैं जो अपनी निजी जीवन की वजह से बहुत चर्चा में रहते हैं। पिछले साल सुष्मिता सेन के साथ अफेयर होने की वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि अब सुष्मिता और उनका ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन एक बार फिर ललित मोदी की जिंदगी में प्रेम की सुगबुगाहटट हो गई है। वे सुपर मॉडल उज्वला राउत को डेट कर रहे हैं। इस खबर को तब से और हवा मिल रही है जब से उज्वला को लेकर वकील और भारत के पूर्व सॉलिसिटर हरीष साल्वे की तीसरी शादी में शामिल होने पहुंचे थे। इसकी रिसेप्शन पार्टी लंदन में रखी गई थी। इसमें आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी उज्वला के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं। आपको बता दें कि ललित 59 साल के हैं और उज्वला 45 की हैं।
कौन हैं उज्वला
ललित मोदी के साथ नाम जुड़ने के बाद लोगों के बीच में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी है कि आखिर कौन है उज्वला। उज्वला एक सुपर मॉडल हैं। मुंबई की उज्ज्वला राउत मुंबई के पूर्व डिप्टी कमिशनर की बेटी हैं। 90 के दशक के अंत तक इनकी गिनती भारत की टॉप सुपर मॉडल्स में होती थी। 1996 में इन्होंने फेमिना लुक ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने कई इंटरनेशनल शो में भी हिस्सा लिया है। विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के लिए वॉक करने वाली वो पहली भारतीय मॉडल थीं। उनके निजी जीवन की बात करें तो वह एक तलाकशुदा महिला हैं। साल 2004 में उन्होंने स्कॉटिश फिल्म निर्माता मैक्सवेल स्टेरी से शादी की, लेकिन 2011 में दोनों का तलाक हो गया। इस शादी से उनकी एक बेटी भी हैं।
चर्चा में रहते हैं ललित मोदी
ललित मोदी वो पर्सनलेटी हैं जो किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। उनके पहले अफेयर की बात करें तो वह उनकी मां की सहेली मीनल के साथ हुआ था। हालांकि मीनल उनसे उम्र में बड़ी थीं लेकिन ललित उनके काफी करीब हो गए थे। उन्होंने मीनल के साथ शादी की थी और साल 2018 में कैंसर से मीनल की मौत हो गई थी। आईपीएल से जुड़े घोटाल की वजह से वो 2010 में भारत से भाग गए थे। तब से वह लंदन में रह रहे हैं। पिछले साल चर्चा हुई थी कि इनकी बायोपिक बनाई जाएगी। जिसमें आईपीएल से जुड़े विवाद प्रमुखता से रहेंगे। इसे 83 और थलाईवी जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले विष्णु वर्धन इंदुरी करेंगे।