Summary : नुसरत ने याद किया अपने बुरे दिनों को
नुसरत को मैन्जर ने भी छोड़ दिया था और दो साल तक उनके पास काम नहीं था...
Nushrratt Bharuccha Story: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है, खासकर उनके लिए जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होता। नुसरत भरुचा, जिन्हें सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से जाना जाता है, ने अपने संघर्षों को याद किया जब वह एक बाहरी के रूप में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं। उस इंडस्ट्री में… जहां अक्सर नए चेहरों की बजाय पहचाने हुए चेहरों को प्राथमिकता दी जाती है।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में नुसरत को कई बार असहज और भेदभाव वाली परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, खासकर शूटिंग के दौरान यात्रा में। उन्होंने बताया कि वह अक्सर टेक्नीशियनों और उनके असिस्टेंट्स के साथ इकॉनॉमी क्लास में यात्रा करती थीं, जबकि उनकी फिल्मों में काम कर रहे बड़े कलाकार आराम से बिजनेस क्लास में बैठकर यात्रा करते थे।
इंटरनेशनल फ्लाइट का किस्सा
एक बार किसी फिल्म के इंटरनेशनल फ्लाइट में उन्हें जाना पड़ा। इस फिल्म में उनका छोटा रोल था। सभी लीड एक्टर्स बिजनेस क्लास में बैठे थे और नुसरत को टेक्नीशियन टीम के साथ इकॉनॉमी क्लास में सीट दी गई थी। बिजनेस क्लास में बैठे कुछ जानने वाले लोगों ने उन्हें बुलाकर कहा, “नुस, हमारे पास आकर बैठो।” लेकिन नुसरत ने मना कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं नहीं आऊंगी क्योंकि यह मेरी दी गई जगह है। मैं उस दिन आऊंगी जब मुझे बिज़नेस क्लास में बैठने के लिए प्रोडक्शन हाउस खुद टिकट बुक कर देगा, न कि सिर्फ दया में बुलाएंगे।”
मैनेजर छोड़कर चला गया
उन्होंने कहा कि आज वह दिन आ चुका है और उन्होंने अपने मेहनत और विश्वास से इसे सच कर दिखाया। हालांकि एक बड़ी हिट फिल्म देने के बाद भी नुसरत की जिंदगी में एक अंधेरा दौर आ गया। उन्होंने उस फिल्म का नाम नहीं बताया, लेकिन उसके सफल होने के कुछ ही समय बाद, उनकी मैनेजमेंट एजेंसी ने अचानक उन्हें छोड़ दिया। यह उनके लिए बहुत बड़ा झटका था। एक सामान्य-सी कॉफी मीटिंग में उनके मैनेजर ने उन्हें बिना ज्यादा कुछ कहे बस यह बता दिया कि अब वे उन्हें रिप्रजेंट नहीं कर सकते। वो पल उनके लिए बहुत भावुक था। उन्होंने अपनी भावनाओं को रोके रखा, लेकिन जब मैनेजर चला गया तो वह कॉफी कप पकड़कर अकेले बैठी और चुपचाप रोने लगीं।
दो साल कोई काम नहीं था
उसके बाद करीब दो साल तक उनके पास कोई काम नहीं था। बाहर से लोगों को लग रहा था कि वह स्क्रिप्ट चुनने में वक्त ले रही हैं, लेकिन असलियत में उनके पास कोई ऑफर नहीं आ रहा था। उनके पास ना कोई टीम थी, ना कोई प्रोजेक्ट और वह खुद को इंडस्ट्री में अकेला महसूस कर रही थीं, जहां लोग सिर्फ उन्हीं को अहमियत देते हैं जो लगातार लाइमलाइट में बने रहते हैं। लोगों को लगता रहा कि वह सोच-समझ कर अगली फिल्म साइन करने में समय ले रही हैं, लेकिन हकीकत में वह खुद को भावनात्मक और प्रोफेशनल तौर पर संभालने में जुटी थीं।
हार नहीं मानी नुसरत ने
इन सब मुश्किलों के बावजूद नुसरत ने हार नहीं मानी और अपने करियर को फिर से खड़ा किया। हाल ही में वह ‘छोरी 2’ में नजर आईं, जो एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2021 की छोरी का सीक्वल है, जिसमें उन्होंने फिर से लीड रोल निभाया। उनके साथ सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल जैसे कलाकार भी थे। यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और बॉलीवुड के उतार-चढ़ाव भरे सफर में उनके लिए एक और अहम मील का पत्थर बनी।
