अगर आपको भी घर पर तरह तरह के हेल्दी और यमी ड्रिंक्स बनाकर पीना पसंद है, तो आपको ट्राई करनी चाहिए सोनू के टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुकी नुसरत भरुचा की ये रेसिपी-   

नुसरत ने अपने सोशल अकाउन्ट पर फैन्स के साथ अपने दो हेल्दी ड्रिंक्स की रेसिपी शेयर की है। उन्होंने वीडियो में दिखाया कि कैसे वो घर पर ही बादाम का दूध निकालकर उससे हेल्दी शेक बनाकर पीना एंजॉय करती हैं। 

कैसे बनेगा ताज़ा बादाम के दूध से बेरीज़ शेक, पढ़िए रेसिपी-

बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें। इसे पानी के साथ मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें। बादाम के इस दूध को छान लें। अगर ये ज्यादा गाढ़ा हो तो पीसे गए बादाम में थोड़ा सा पानी और मिलाकर उशे फिर से मिक्सर में चालएं और छान लें। अब तैयार किए गए मिल्क में फ्रेश बेरीज़ जैसे कटे हुए स्ट्रॉबेरी और ब्लू बेरीज़ डालें और फिर से मिक्सी में पीस लें। हो गया फ्रेश और हेल्दी आल्मंड एंड बेरीज़ मिल्क शेक तैयार।

View this post on Instagram

#EveningRituals #SunsetMood #LockdownDay8

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on