राजनीति हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री Nusrat jahan का नाम अक्सर ही विवादों से घिरा रहा है। विवादों में रहने के बाद भी फैंस के दिलों में नुसरत की जगह जरा भी कम नहीं हुई है। कम हो भी क्यों नुसरत अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर डेली अपडेट रहती हैं। यही नहीं वेस्टर्न से ज्यादा वे इंडियन स्टाइल में दर्शकों का दिल जितती रही हैैं। एथिनिक लुक में नुसरत का फैशन सेंस कमाल का है। नुसरत के साड़ी कलेक्शन को लेकर तो उनके फैंस पहले ही उन पर अपना दिल हार बैठेे हैं। साड़ियों में नुसरत के खूबसूरत लुक को देख फैंस भी कई बार तारीफ कर चुके हैं। नुसरत के साड़ी कलेक्शन पर एक नजर घुमाने के बाद आप भी उन्हें अपनी वार्डरोब में शामिल किए बिना नहीं रह पाएंगी।
लैवेंडर सिल्क साड़ी

नुसरत के स्टालिश अंदाज में चार चांद लगा देने वाली इस साड़ी में उनके फैंस ने नुसरत की तस्वीरों को काफी पसंद किया था। नुसरत ने लेवेंडर शेड की इस सिल्क पैटर्न की साड़ी को अपनी फॉटोशूट के दौरान पहनी थी। इस लुक के लिए नुसरत ने सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को कैरी किया। जिसके बाद नुसरत की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई।
हैवी साड़ी लुक

हैवी साड़ियों को कैरी करना थोड़ा मुश्किल जरुर होता है लेकिन यह आपके स्टाइल को बढ़ाने के लिए काफी होता हैै। नुसरत ने भी एक मौके पर हैवी सिल्क पैटर्न की साड़ी को पहना था जिसमें उनके स्टाइलिश लुक को काफी सराहा गया। गुलाबी रंग की हैवी पैटर्न साड़ी के साथ नुसरत ने पर्ल एक्सेसरीज का चुनाव किया जो कि उनके लुक को शाही बना रहा है। हेयर स्टाइल में नुसरत ने पोनी टेल रखा था जो कि उन्हें कम्फर्टेबल बनाने में भी मददगार रहा।
स्लीवलेस ब्लाउज

नुसरत अपनी साड़ी के साथ ही उसे स्टाइल करने पर भी ध्यान रखती हैं। अपनी इस लुक में भी नुसरत ने यहीं किया है। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया। जिसका सेलेक्शन बेहद शानदार है। वहीं अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने हेयर स्टाइल में मेसी बन बनाया।
ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर ऐसा है जिसे पहन कर कोई भी कभी बोर नहीं हो सकता। आप भी नुसरत के इस साड़ी लुक से इंस्पायर हो सकती हैं। इस साड़ी में किया गया ओवरऑल स्टड वर्क और उसके साथ पल्ले पर किया गया ब्रॉड ऐंड रिच फ्लोरल थ्रेड वर्क साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। नुसरत ने इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया।
वेलवेट साड़ी

ज्यादातर लड़कियां अपने भाई बहनों या करीबी रिश्तेदारों की शादी में साड़ी पहनना पसंद तो करती हैं, लेकिन वे इस दौरान स्टाइलिश और दूसरों से हटकर भी दिखना चाहती हैं। ऐसे में नुसरत के कलेक्शन की यह साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। नुसरत की यह रॉयल ब्लू कलर की वेलवेट की साड़ी किसी भी शादी में आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी है। इस साड़ी पर ओवरऑल गोल्डन बूटी वर्क किया गया है। वहीं बॉर्डर पर भी गोल्डन थ्रेड वर्क है।