हर गर्ल फॉलो कर सकती है नुसरत के ये ड्रेसिंग स्टाइल, ग्लैमरस दिखने के लिए करें ये: Nushrat Looks
Nushrat Looks

Nushrat Looks: हर एक युवती की चाह होती है कि वह भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश दिखे। उसके आउटफिट्स भी ऐसे हों कि लोग देखते ही रह जाएं और हर कोई उनकी तारीफ करे। दरअसल, आउटफिट्स में कुछ बदलाव करके हम उन्हें डिफरेंट बना सकते हैं। चलिए आज यही कला हम सीखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा से।

बेहद ग्लैमरस हैं नुसरत

नुसरत भरूचा बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। लव, सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल, रामसेतु जैसी हिट फिल्में करने वाली नुसरत बेहद ग्लैमरस हैं। वे हमेशा अपने लुक्स के ​साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। वैसे तो सेलेब्स अकसर मशहूर डिजाइनर के आउटफिट्स ही पहनते हैं। लेकिन थोड़ी सी कोशिश करके आप भी इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं और दिख सकती हैं नुसरत जितनी स्टाइलिश।

ऑल ब्लैक लुक करें ट्राई

ऑल ब्लैक लुक हमेशा से ही काफी अट्रैक्टिव लगता है। नुसरत ने भी इस लुक को अपनाया। उन्होंने कार्गो पैंट के साथ स्टाइलिश हॉल्टर नेक टॉप वियर किया। इसके साथ नुसरत ने हाई हील्स बूट सेंडल वियर की। नुसरत ने पैंट को सैंडल्स में दबाया, जिससे उनका लुक डिफरेंट हो गया। आप भी चाहे तो इस स्टाइल से कार्गो पैंट वियर कर उसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

नुसरत की समर कूल अदा

नुसरत का यह ब्यूटीफुल समर लुक बहुत ही आई कैचिंग है। नुसरत ने ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट क्रेप बस्टियर के साथ क्रेप फैब्रिक की फ्लावर प्रिंट स्कर्ट वियर किया। वैसे तो इस ड्रेस की कीमत 55 हजार रुपए से ज्यादा है, लेकिन आप भी इसे अपने अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद के प्रिंट की घेर वाली स्कर्ट और उसके साथ कॉन्ट्रास्ट क्रॉप टॉप सिलवा सकती हैं। स्कर्ट का फ्रंट लॉ कट इसे स्टाइलिश बना रहा है। इस पैटर्न को भी आप अपनी ड्रेस में ऐड करें। बूट्स के साथ इस ड्रेस को वियर करें। कंप्लीट लुक के लिए लेयर नेकलेस पहनें। आप भी इस लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी। किसी भी पार्टी के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।

ये स्टाइल बनेगी अट्रैक्शन

एक इवेंट के लिए नुसरत ने व्हाइट कलर का यह गाउन वियर किया। वैसे तो नुसरत का यह गाउन इंटरनेशनल ब्रांड स्टेला मैककार्टनी का डिजाइन किया हुआ है। लेकिन आप भी इससे बहुत कुछ सीख सकती हैं। आप अपनी पसंद का फैब्रिक गाउन के लिए लें। कोशिश करें कि फैब्रिक थोड़े मोटे स्टफ का हो। गाउन की स्लीव्स फ्रिल कैप स्टाइल में सिलवाएं। सिर्फ इन स्लीव्स के कारण ही आपके गाउन का और आपका लुक चेंज हो जाएंगे। मार्केट में गाउन्स काफी महंगे मिलते हैं। ऐेसे में अगर आप खुद इन्हें किसी अच्छे टेलर से स्टिच करवाएंगी तो ये आपके लिए बजट फ्रेंडली ऑप्शन होगा।

हॉलिडे लुक है कूल

नुसरत का यह हॉलिडे लुक फॉलो करना किसी भी गर्ल के लिए आसान टास्क है। आप किसी भी कलर की कार्गो पैंट के साथ मैचिंग ​प्रिंटेड टॉप वियर करें। कॉम्बिनेशन अगर ब्लैक एंड व्हाइट, बेज एंड नेवी ब्लू, व्हाइट एंड नेवी ब्लू में से कोई चुनेंगी तो अच्छा रहेगा। टॉप की नूडल स्ट्रैप इसे समर के लिए परफेक्ट बना रही हैं। अगर आप बोल्ड टॉप वियर करने में असहज हैं तो इसके ऊपर एक शीयर ओपन शर्ट वियर करें।

चल गया नुसरत का ब्लैक मैजिक

फ्लेयर पैंट इन दिनों ट्रेंड में हैं, खास बात यह है कि ये काफी स्टाइलिश दिखने के साथ ही कंफर्टेबल भी होती हैं। नुसरत ने ब्लैक कलर की फ्लेयर पैंट के साथ हैवी मिरर वर्क वाली चोली वियर की। इस ड्रेस की खासियत थी इसकी चोली के ​साथ जुड़ा स्टिच्ड दुपट्टा। यह दुपट्टा हेम का लुक दे रहा था। ब्लाउज के साथ ही पैंट के बॉटम और दुपट्टे के बॉर्डर भी मिरर और सिल्वर वर्क किया गया था। आप भी चाहें तो इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। आप शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक लेकर फ्लेयर पैंट सिलवा सकती हैं। दुपट्टा इसी फैब्रिक का लें या फिर नेट का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। किसी भी फैब्रिक ग्लू से आप मिरर बॉर्डर पर लगा सकती हैं। अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो मिरर लेस का भी यूज कर सकती हैं। चोली के लिए आपको मिरर वर्क वाला कपड़ा आसानी से मिल जाएगा।

सिंपल साड़ी को दें ग्लैमरस लुक

नुसरत ने पिंक कलर की सिंपल साड़ी वियर की। लेकिन एक्ट्रेस का यह सिंपल लुक भी उनकी स्टाइल के कारण ग्लैमरस लग रहा था। इसका कारण था नुसरत का स्टाइलिश ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी। आप भी किसी भी साड़ी के साथ डीप वी नेक और पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी वियर करें। यह लुक समर में काफी एलिगेंट नजर आएगा।

प्लाजो पैंट का डिफरेंट पैटर्न

प्लाजो पैंट इन दिनों ट्रेंड में हैं और इन्हें डिफरेंट स्टाइल में वियर करके आप भी अलग लुक पा सकती हैं। नुसरत की पैंट की साइड स्लिट में फलेयर्स लगे हैं। सेम फैब्रिक का उन्होंने टॉप वियर किया। आप भी अपनी पैंट में शिफॉन, ऑर्गेंजा, जॉर्जेट फैब्रिक के फलेयर्स लगवा सकती हैं और स्टाइलिश टॉप सिलवाकर पार्टी लुक पाएं।

स्कर्ट विद स्टाइलिश टॉप

समर सीजन में स्कर्ट बहुत ही कंफर्टेबल लगती है। आप भी नुसरत की तरह अपनी पसंद का फैब्रिक चुनकर उसकी लॉन्ग स्कर्ट सिलवा सकती हैं। ग्लैमरस लुक पाने के लिए थाई हाई स्लिट पैटर्न यूज करें। स्कर्ट के साथ कॉन्ट्रास्ट में डार्क कलर का टॉप वियर करें। अगर आप भी नुसरत की तरह गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो उन्हीं की तरह वन शोल्डर टॉप वियर करें। लॉन्ग पर्ल इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें।

इस लुक में है कुछ खास

नुसरत के इस लुक को री-क्रिएट करना आपके लिए काफी आसान है। आप अपनी पसंद का कोई भी प्रिंटेड फैब्रिक लेकर इस पैटर्न की लॉन्ग स्कर्ट विद ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के लिए आइवरी कलर का बेस चुना है। इन दिनों आइवरी कलर काफी ट्रेंड में भी है। अगर आप भी नुसरत के ​तरह ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो नूडल स्ट्रैप के साथ हॉल्टर नेक सिलवा सकती हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...