Karan V Grover
Karan V Grover's Wedding with Poppy Jabbal

Karan V Grover टीवी इंडस्‍ट्री के मोस्‍ट एलिजिबल बैचलर के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी हो चुकी है। ‘उडारियां’ सीरियल फेम करण 1 जून को अपनी गर्लफ्रैंड पॉपी जब्‍बल से शादी करने वाले हैं। लम्‍बे समय से एक दूसरे को डेटिंग कर रहा यह कपल हिमाचल की खूबसूरत वादियों में शादी करने वाला है।

करण और पॉपी की प्‍यार की दास्‍तान

इनकी कहानी किसी फिल्‍म की कहानी जैसी ही लगती है। जिसमें लड़का और लड़की मिलते हैं और उनके बीच पहली मुलाकात में प्‍यार का जादू चल जाता है। करण और पॉपी की पहली मुलाकात पार्किंग लॉट में हुई थी। उसके बाद दोस्‍तों के साथ और खास मौको पर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। एक दूसरे के बीच कैमेस्‍ट्री ऐसी की बहुत सी बातें दोनो में कॉमन हैं। दोनों ने अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और डेट करने लगे। हालांकि 2021 में करण ने शादी की संभावनाओं से इंकार कर दिया था। लेकिन अब लगता है दोनों डेटिेंग से शादी तक का सफर तय करने को तैयार हैं।

Love Story of Karan and Poppy

हिमाचल में होगी शादी

कुछ कपल बिग फैट मैरिज में बिलीव करते हैं तो कुछ सिंपल वेडिंग में। हाल ही में बॉलीवुड के मोस्‍ट फेमस कपल रणबीर और आलिया ने सिंपल वेडिंग को चुना था। कुछ इसी तर्ज पर ये कपल भी शादी की रस्‍में सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्‍तों के बीच करने वाले हैं। करण और पॉपी शहर की भागदौड़ से दूर एक गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। वे 1 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी हिमाचल प्रदेश में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में होगी। उनकी शादी में कॉमन फ्रेंड राय लक्ष्मी, शमा सिकंदर पति जेम्स मिलिरॉन के साथ, सोनाली सेगल शादी में शामिल होंगे। ये कपल शादी के बाद अपने दोस्तों को एक रिसेप्शन पार्टी भी देगा। करण अपनी जिंदगी में एक नए सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं।

Karan V Grover
Marriage will take place in Himachal Pradesh

करण का टीवी का अब तक का सफर

करण वी ग्रोवर ने साल 2004 में टीवी सीरियल ‘सारथी’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्‍होने ‘मेरी आवाज को मिल गई रोशनी’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘हम आपके हैं इन लॉज’ और ‘पुनर्विवाह’ जैसे टीवी शोज किए हैं। साल 2007 में उन्होंने कविता कौशिक के साथ रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में भी हिस्सा लिया था। उस समय उनके और कविता कौशिक का रिश्‍ता भी चर्चा का विषय बन गया था। करण ने दीपिका कक्‍कड़ के साथ ‘कहां हम कहां तुम’ में काम किया। इसके बाद लम्‍बे समय के बाद वे ‘उड़ारियां’ सीरियल में अंगद के किरदार में नजर आए। इस किरदार में भी दर्शकों ने उन्‍हें खूब पसंद किया और करण वी ग्रोवर अपने लुक्‍स और एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर छाए हुए हैं।

Leave a comment