Meri Bhavya Life Serial
Meri Bhavya Life

Meri Bhavya Life Serial: कलर्स टीवी पर समय समय पर महिलाओं से जुडे कई सामाजिक मुद्दों पर शोज बनते रहे हैं। बालिका बधू में बाल विवाह से लेकर ‘शक्ति’ जैसे शो में अस्तित्‍व की लड़ाई, बैरिस्‍टर बहू में शिक्षा तो नीरजा में सेक्‍स वर्कर के विषय पर दर्शकों के सामने कई सवाल उठे हैं। अब कलर्स जल्‍द ही महिलाओं के प्रति समाज की एक और सोच को दर्शाने वाला शो लेकर आ रहा है। ‘मेरी भव्‍य लाइफ’ में महिलाओं की शारीरिक बनावट और लुक्‍स से जुडे समाज के दोहरे मापदंड को दिखाया जाएगा। इस शो में किन मुद्दों को दिखाने वाले हैं हम आपको बताते हैं।

मोटा होना या मोटापे के आगे देख न पाना…. सोचिए सवाल जनहित में जारी है

बचपन में जो गाल क्‍यूट बोलते थे, आज वही उन्‍हें धंसे हुए चाहिए। पहले बोलते थे करिअर बनाओं, कैरेक्‍टर बनाओ और अब जब सब बना लिया है तो बोलते हैं बॉडी बनाओ। आईडियाज के लिए मोटी लड़की का दिमाग चलेगा, पर आईडियाज प्रेजेंट करने के लिए पतली लड़की चाहिए। शादी के लिए 36 में 36 गुण मिल जाएं लेकिन बात अटक जाती है इस 36 की कमर पर आकर।
ऐसे कुछ सवालों के साथ शुरू होता है कलर्स टीवी के अपकमिंग शो ‘मेरी भव्‍य लाइफ’ का प्रोमो। शो के प्रोमों में भव्‍या एक सांस में लडकियों और उनकी खूबसूरती से जुडे ऐसे ही कई सवाल एक सांस पूछती नजर आ रही है। वो दर्शकों से पूछ रही है कि आखिर दुनिया की प्रॉब्‍लम क्‍या है। वो कहती है कि मुझे उस इंसान से मिलना है कि जिसने ये बनाया कि स्लिम मतलब सुंदर और मोटा मतलब मॉनस्‍टर।

अक्‍सर लोगों को मोटी लडकियों से ये कहते आपने भी सुना होगा कि कुछ वेट ज्‍यादा ही बढ गया है तुम्‍हारा। या फिर वजन कम करने के लिए लोग अक्‍सर अलग अलग नुस्‍खे बताते मिल जाते हैं। लड़की अगर कुंवारी है तो उसकी शादी की टेंशन सिर्फ घरवालों को ही नहीं पूरे मोहल्‍ले को होती है। लड़की अगर सुंदर होती तो शादी में दिक्‍क्‍त नहीं आती। मगर मोटी है। अब शादी में दिक्‍कत आएगी। लड़की चाहे जितनी भी पढी लिखी हो शादी के लिए उसे सुंदरता के पैमानों पर खरा होना ही पडेगा।
ऐसे ही सवालों के साथ भव्‍या प्रोमो में सवाल पूछती नजर आ रही है। वो कहती है मोटा होना एक बीमारी है या मोटापे के आगे कुछ देख न पाना बीमारी है। सोचिएगा जरूर ये सवाल जनहित में जारी है।

जल्‍द होगा ऑन एअर

‘मेरी भव्‍य लाइफ’ में करण वोहरा और प्रिशा धतवालिया लीड रोल में नजर आएंगे। इस शो के जरिए कलर्स टीआरपी रेस में अपनी पोजिशन आगे कर सकता है। हालांकि अब तक शो के ऑन एअर होने की डीटेल्‍स कलर्स या मेकर्स ने साझा नहीं की है। लेकिन 2025 की शुरूआत में शो के ऑन एअर होने की उम्‍मीद है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...