Overview: मनोज बाजपेयी का पलटवार
मनोज बाजपेयी ने 'रंग दे बसंती' में आमिर खान का रोल ठुकराने के दावों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने पूछा, "ये किसने कहा?" बाजपेयी ने ऐसी अफवाहों को baseless बताया।
Manoj Bajpayee Breaks Silence: हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित 2006 की हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर खान का किरदार ‘डीजे’ पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इन खबरों में यह भी कहा गया कि मनोज बाजपेयी के जवाब न देने के कारण फिल्म में 6 साल की देरी हुई और निर्माताओं को कास्ट और शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा।
हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित 2006 की हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर खान का किरदार ‘डीजे’ पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इन खबरों में यह भी कहा गया कि मनोज बाजपेयी के जवाब न देने के कारण फिल्म में 6 साल की देरी हुई और निर्माताओं को कास्ट और शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा।
अफवाहों की शुरुआत
ये अफवाहें तब तेज़ी से फैलीं जब फिल्म के सह-पटकथा लेखक कमलेश पांडे ने एक यूट्यूब शो में रव्या सरदा से बातचीत के दौरान यह दावा किया। पांडे ने कहा था कि ‘रंग दे बसंती’ की स्क्रिप्ट को लेकर वे 6 साल तक घूमते रहे और कोई भी फिल्म बनाने को तैयार नहीं था। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरुआत में मनोज बाजपेयी को उस भूमिका के लिए साइन किया था जो अंततः आमिर खान ने निभाई। पांडे ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने एक छोटी बजट की फिल्म बनाने की सोची थी।
मनोज बाजपेयी का तीखा जवाब
इन दावों पर मनोज बाजपेयी ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक रिपोर्ट के लिंक को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “मतलब कुछ भी 😄”। उन्होंने यहीं नहीं रुके और एक और पोस्ट में सवाल किया, “और यह कहने वाला प्रोड्यूसर कौन है? नाम तो बता !! SM पर इतने खाली लोटा ले के बैठे है!”
मनोज बाजपेयी का यह जवाब उनके फैंस को खूब पसंद आया और नेटिज़न्स उनके हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट को ‘इंस्टेंट फैक्ट चेक बाय भीकू म्हात्रे’ (सत्या में उनके किरदार का संदर्भ) कहकर सराहा जा रहा है।
‘रंग दे बसंती’ और उसकी विरासत
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘रंग दे बसंती’ 2006 की एक महत्वपूर्ण फिल्म थी, जिसने युवाओं के जुनून, देशभक्ति और सामाजिक आलोचना को एक शक्तिशाली कहानी में बुना। आमिर खान का डीजे का किरदार उनके सबसे यादगार और प्रशंसित भूमिकाओं में से एक है। फिल्म में आमिर खान के अलावा सिद्धार्थ, सोहा अली खान, आर. माधवन, कुणाल कपूर, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, एलिस पैटन, अनुपम खेर, वहीदा रहमान और किरण खेर जैसे कलाकार भी थे।
मनोज बाजपेयी के इस स्पष्टीकरण से यह बात साफ हो गई है कि ‘रंग दे बसंती’ में आमिर खान की भूमिका को ठुकराने का दावा निराधार है। मनोज बाजपेयी अब अपनी आगामी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न में श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
