Madhuri in Jhalak Dikhhla Jaa: रियलिटी शो की दुनिया में डांसिंग टैलेंट को एक्सप्लोर करने वाले झलक दिखला जा भी अपने पूरे चार्म के साथ वापिस आने की तैयारी में है। उम्मीद है कि यह शो दीवाली तक ऑन एयर होगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भी इस बार भी इस शो को माधुरी दीक्षित नेने जज करेंगी। हालांकि अरशद वारसी का नाम भी जज के तौर पर चल रहा है। अब देखते हैं कि माधुरी के साथ कौन नजर आने वाला है। आपको बता दें कि इस रियलिटी शो के सभी सीजन सफल गए हैं। लेकिन इस साल यह अपने 11 वें सीजन की ओर बढ़ रहा है। शो के बारे में सबसे एक्साइटिंग बात यह है कि 12 साल बाद यह दोबारा सोनी पर लौटा है। इस शो को आप सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।
बिग बॉस से होगी कांटे की टक्कर
यह शो जिस टाइम सोनी पर प्रसारित होगा कलर्स पर वही समय बिग बॉस के स्लॉट का भी है। ऐसे में देखना यह है कि 10 साल से कलर्स की पहचान बन चुके डांसिंग रियलिटी शो दर्शकों को अपनी ओर किस तरह खींचेगा। दर्शकों के लिए भी यह असमंजस की स्थिति है क्योंकि दोनों ही शोज अपने अलग-अलग फॉर्मेट की वजह से पसंद किए जाते हैं। इस बार शो में कंटेस्टेंट के तौर पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव, रनर अप अभिषेक मल्हन का नाम भी सामने आ रहा है। इसके साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह, करिश्मा कोटक और सुम्बुल तौकीर खान के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही है।
पिछली बार हो गए था विवाद
पिछली बार इस शो में टीवी एक्टर रुबीना दिल्लेक भी शामिल थीं। उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है और दर्शक उन्हें विनर देखना चाह रहे थे लेकिन शो की विनर बनीं गुंजन सिन्हा। उस समय सोशल मीडिया पर इस शो को बायकाट किया गया। रुबीना ने भी अपने फैंस का साथ दिया। खबरों के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह के अलावा, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव, रनर अप अभिषेक मल्हन, करिश्मा कोटक और सुम्बुल तौकीर खान का नाम सामने आ रहा है।
