फेस्टिव सीजन में ढूंढ रही हैं ब्लाउज के नए डिजाइन्स तो देखें एक्ट्रेस कृतिका शर्मा हॉट ब्लाउज पैटर्न: Blouse Designs
Blouse Designs for Festive Season

Blouse Designs: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृतिका शर्मा फैशन आइकन हैं। यह खूबसूरत एक्ट्रेस जब सीरियल ‘जयश्री कृष्णा’ में नजर आई तो इनकी खूबसूरती और स्टाइल पर लोगों की निगाहें ठहर गईं। कृतिका आज यंग गर्ल्स के लिए ट्रेंड सेटर बन चुकी हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भी कुछ ट्रेडिशनल, स्टाइल के साथ वियर करना चाहती हैं तो ​कृतिका के ब्लाउज स्टाइल्स आपको जरूर फॉलो करने चाहिए। इनकी ब्लाउज के यूनिक डिजाइन्स आपको ग्लैमरस लुक देगीं।

चुनें ब्लाउज का एकदम नया पैटर्न

31 साल की कृतिका का ड्रेसिंग का अंदाज काफी अलग है। वे अपनी ड्रेसेज और उनकी डिजाइन के साथ काफी नए प्रयोग करने में विश्वास करती हैं और इसमें वह हमेशा ही सफल भी होती हैं। हाल ही में कृतिका ने नेवी ब्लू कलर के लहंगे के साथ फूशिया पिंक कलर का यह ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया। हालांकि इस ब्लाउज का पैटर्न सामान्य ऑफ शोल्डर ब्लाउज से काफी अलग है। इसके अपर और लोअर कट इसे खास बना रहे हैं। आप भी किसी लहंगे या फिर साड़ी के साथ इस स्टाइल का ब्लाउज कैरी करेंगी तो बहुत ही गॉर्जियस लगेंगी।

सीक्वेंस ब्लाउज है ट्रेंड में

सिंपल साड़ी में भी ग्लैमरस दिखना है तो आप भी कृतिका की तरह फ्लोरल साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज वियर कर सकती हैं। कृतिका ने स्लीवलेस पैटर्न चुना है। आपको डिफरेंट और गॉर्जियस लुक पाना है तो ब्लाउज का यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। खासकर कि गर्ल्स पर यह काफी अच्छा लगेगा।

पफ स्लीव्स डिजाइन

लहंगा हो या फिर साड़ी उसके ब्लाउज का डिजाइन काफी इंपोर्टेंट होता है। इसलिए इसकी डिजाइन का चुनाव हमेशा बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए। अगर आप किसी ऐसे पैटर्न को चुनना चाहती हैं जिससे आपको हैवी लुक मिले तो आप भी कृतिका की तरह पफ स्लीव्स ब्लाउज पैटर्न चुन सकती हैं। इसका डीप वी नेक इसे और भी स्टनिंग लुक दे रहा है। यह पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में भी है। और कई फैशन शोज में सेलिब्रिटी डिजाइनर ने इसे अपने कलेक्शन में शामिल किया है।

डीवा लुक के लिए चुनें डीवा स्टाइल

हर युवती की चाहत होती है कि वह भी किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आए। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो फिर कृतिका का यह डीप नेक कट आउट ब्लाउज पैटर्न आपके लिए बेस्ट हैं। सिंपल साड़ी के साथ पहना गया यह स्टाइलिश ब्लाउज आपको सेलिब्रिटी लुक देगा।

स्ट्रिंग वाला डिजाइन करें ट्राई

अपनी ड्रेसेज के साथ प्रयोग करना जरूरी है, तभी आप सबसे अलग नजर आएंगी। कृतिका भी हमेशा ऐसा ही करती हैं। फेस्टिव सीजन या फिर किसी शादी में आप सिंपल लुक चाहती है, लेकिन आपकी ये भी इच्छा है कि हर कोई आपकी तारीफ करे तो ये स्ट्रिंग पैटर्न ब्लाउज डिजाइन आप पसंद कर सकती हैं।

हैवी वर्क ब्लाउज

सिंपल साड़ी या फिर लहंगे के साथ अगर आप हैवी वर्क वाला ब्लाउज वियर करेंगी तो भी आप काफी एलिगेंट नजर आएंगी। यह पैटर्न आजकर काफी ट्रेंड में भी है। खास बात यह है कि आप इसमें काफी कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी और यह आपको लुक भी शानदार देगा।

मिरर वर्क ब्लाउज

नवरात्र करीब हैं और आप अगर इसमें सबसे अलग लुक चाहती हैं तो कृतिका का यह लुक आप कॉपी कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डीप नेक आपके लुक में चार चांद लगा देगा। मिरर वर्क ब्लाउज हमेशा ही फैशन में रहता है। ऐसे में इसे आप ट्राई कर सकती हैं।

अंगरखा स्टाइल ब्लाउज

अंगरखा पैटर्न आपने ज्यादातर सूट या फिर अनारकली, शेरवानी में देखा होगा। लेकिन कृतिका ने इसे ब्लाउज के साथ ट्राई किया और एक्ट्रेस का यह अंगरखा पैटर्न ब्लाउज काफी शानदार लग रहा है। गले पर लगी फ्रिल इसे और भी स्टाइलिश बना रही हैं। यह नया पैटर्न ट्राई करके आप सभी की वाहवाही लूट सकती हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज आपको डीवा लुक देगा। आप इसे किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करें, ये हमेशा आपको डिफरेंट और ग्लैमरस लुक ही देगा। कृतिका की तरह आप भी इसे कॉन्ट्रास्ट में वियर कर सकती हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...