Kriti Skin Care: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन हमेशा से ही चर्चा में रहती हैं। कृति की ग्लोइंग स्किन उन्हें और भी ब्यूटिफुल बना देती है। ऐसे में उनके फैंस हमेशा से ही यह जानना चाहते हैं कि आखिर कृति की स्पॉटलेस स्किन का राज क्या है। फैंस की डिमांड पर पिछले दिनों कृति ने अपना नाइट स्किन केयर रूटीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी देखे-क्या है अनुष्का शर्मा की खूबसूरती की वजह
Kriti Skin Care: खुद से प्यार करने का समय

सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कृति ने लिखा कि मेरे में स्किन केयर करना सेल्फ लव है। यह मेरा अपना समय है, जिसका मुझे हमेशा ही बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने नाइट रूटीन को मैं अपने अनुसार चुनती हूं। हालांकि कृति ने साफ कहा कि वे रेटिनॉल का उपयोग हर रात को नहीं करती हैं। वहीं अपनी स्किन की जरूरतों के अनुसार प्रोडक्ट को भी चेंज करती हैं।
बेहद सिंपल तरीके को अपनाया कृति ने
1. रोज वाटर : अपने फेस को गीला करने के लिए सबसे पहले कृति ने रोज वाटर का यूज किया। एक्ट्रेस का मानना है कि कोई भी प्रोडक्ट गीली स्किन में आसानी से ऑब्सर्ब हो जाता है।
2. नियासिनमाइड टोनर : सेकेंड स्टेप में कृति ने चेहरे पर नियासिनमाइड टोनर अप्लाई किया। आपको बता दें नियासिनमाइड टोनर एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है और चेहरे पर चमक लाता है। इससे मुंहासे कम होते हैं। यह ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे स्किन में नमी बनी रहती है।
3. हाइड्रेटिंग सीरम : नियासिनमाइड टोनर लगाने के बाद कृति ने हाइड्रेटिंग सीरम को अपने फेस पर लगाया। पॉल्यूशन और उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में हाइड्रेटिंग सीरम कारगर है। ये स्किन के अंदर जाकर एजिंग के लक्षणों को कम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। हाइड्रेटिंग सीरम खरीदने से पहले उसके तत्वों पर ध्यान दें। ऐसा सीरम चुनें जिसमें ग्लिसरीन, बीटाइन, हाइलूरोनिक एसिड और पैन्थेनॉल जैसे ह्यूमेक्टेंट हों। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी।
4.रेटिनॉल सीरम: इसके बाद कृति जेंटल रेटिनॉल सीरम को हथेलियों पर लेकर हल्के हाथों से उसे फेस पर अप्लाई करती हैं। रेटिनॉल सीरम में विटामिन ए होता है, जो स्किन के लिए बहुत अच्छा रहता है। इससे मुंहासे ठीक होते हैं। यह चेहरे की फाइन लाइंस को भी कम करता है। ध्यान रखें इस सीरम को रात में ही लगाना चाहिए।
5. मॉइस्चराइजर विथ केरामाइड्स: सीरम के बाद कृति मॉश्चराइजर विथ केरेमाइड्स पूरे चेहरे और गर्दन् पर लगाती हैं। केरेमाइड्स में फैटी एसिड और ग्लिसरीन होती है। केरेमाइड्स स्किन की नमी को ब्लॉक करते हैं, जिससे स्किन रूखी नहीं होती। साथ ही इससे पिंपल्स, एक्ने और स्किन की डलनेस भी कम होती है। खास बात ये है कि यह सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा है।
6. लिप बाम : चेहरे के साथ ही कृति अपने होंठों का ध्यान रखना नहीं भूलतीं। इसके लिए वह लिप बाम अप्लाई करती हैं।
7.कैस्टर ऑयल: आइब्रो और लैशेज के लिए एक्ट्रेस कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल यूज करती हैं। इससे आइब्रो और लैशेज को पूरा पोषण मिलता है।