Kajol and Ajay Parenting Tips: बच्चे की पेरेंटिग कैसे की जाए ताकि वह सुरक्षित और आजाद महसूस करें। वैसे तो पेरेंटिंग कई प्रकार की होती है लेकिन अभिनेता अजय देवगन और काजोल ने अपने बच्चों की पेरेंटिंग बेहद अलग ढंग से की है जिसके लिए कई बॉलीवुड कपल्स उनसे टिप्स भी मांगते हैं। सोशल मीडिया पर अपने परिवार के प्रति प्यार जाहिर करने वाली अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में अपने माता-पिता बनने के सफर, बच्चों के साथ उनके और अजय के रिश्ते, और मां बनने के बाद आए बदलावों के बारे में खुलकर चर्चा की। उनकी बातें न केवल पेरेंट्स को प्रेरित करती हैं, बल्कि माता-पिता बनने की जिम्मेदारी और खुशी को भी उजागर करती हैं। आखिर काजोल की पेरेंटिंग में ऐसा क्या खास है जो आपको प्रेरित कर सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
मां के करीब होते हैं बच्चे

चर्चा के दौरान जब काजोल से पूछा गया कि उनके बच्चे उनके ज्यादा करीब हैं या अजय के, तो काजोल ने जवाब दिया “वे दोनों मेरे बच्चे हैं, मैं आपको बता दूं। अजय देवगन स्टेज पर बैठा हुआ नहीं है। बता दूं। तो सच कहूं, वे मेरे बच्चे हैं, वे अजय के बच्चे हैं, वे हमारे बच्चे हैं। और मुझे बहुत गर्व है कि वे अपनी अलग पहचान रखते हैं।” मां हमेशा ही बच्चों के करीब होती है। यह जवाब काजोल की सादगी और बच्चों के प्रति उनके गहरे प्यार को दर्शाता है।
बच्चों की होनी चाहिए अपनी पहचान
काजोल से बच्चों की पहचान के मुद्दे पर सवाल किया गया। जिसके चलते काजोल ने अपने बेटे युग के साथ एक प्यारा किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने युग से पूछा, “तुम किसके जैसे दिखना चाहते हो? मेरे जैसे या पापा जैसे? ” तो युग ने शांत भाव से कहा, “मैं युग जैसा दिखता हूं। मैं युग हूं।” काजोल का कहना है कि “मुझे बहुत खुशी है कि मैंने दो ऐसे व्यक्तियों को पाला है जिनकी अपनी अलग शख्सियत है, जिन्हें मैंने उम्मीद है कि खुद सोचने की सीख दी है। बच्चों को हमेशा अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए। इसके लिए पेरेंट्स का सपोर्ट आवश्यक है लेकिन मेहनत बच्चे को ही करनी होगी।
घर पर सिर्फ मां बनकर ही रहें

आजकल माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं। ऐेसे में यदि घर पर भी आप ऑफिस का माहौल बरकरार रखेंगे तो बच्चे आपसे दूर हो सकते हैं। चर्चा के दौरान अभिनेत्री काजोल ने बताया कि काम से घर लौटते ही उनका रूपांतरण तुरंत हो जाता है। “जब भी मैं घर पहुंचती हूं, मेरे बच्चे ‘मम्मा’ कहकर मेरे पास आते हैं। फिर शुरू होता है उनका शिकायती लहजा, ‘आपने ये क्यों नहीं किया, वो क्यों नहीं किया।’ उस वक्त मैं कोई और किरदार नहीं निभा सकती।” घर में बच्चों को सिर्फ मां और पिता की आवश्यकता होती है इसलिए पेरेंट्स परेशानी और जिम्मेदारियों को बाहर ही छोड़कर आएं।’
‘मां’ फिल्म का नया सफर
आपको बता दें कि काजोल इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-मेथोलॉजी फिल्म मां के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और निर्माण अजय देवगन ने। यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर काजोल का यह कहना था कि अजय ने सेट पर उन्हें “खूब तंग किया” लेकिन न्यासा के दोस्त होने के नाते उन्हें भाग्यशाली भी बताया। ये काजोल और अजय के रिश्ते की मस्ती और गहराई को दर्शाता है।
